होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

हाथरस हादसे में डेड बॉडी को देख सिपाही को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत

हाथरस हादसे के बाद क्यूआरटी की ड्यूटी में तैनात सिपाही की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले रवि के रूप में हुई है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: July 02, 2024 20:28 IST
हाथरस हादसे में सिपाही की हार्टअटैक से मौत। (इमेज-पीटीआई)
Advertisement

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। कई लोगों की हालत गंभीर है। लाशों और घायलों को बस और टेंपों में भरकर सिंकदराऊ सीएचसी और एटा जिला अस्पताल भेजा गया है। एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को भी हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी भी मौत हो गई।

बता दें कि हाथरस हादसे के बाद क्यूआरटी की ड्यूटी में तैनात सिपाही की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले रवि के रूप में हुई है। सिपाही रवि यादव की ड्यूटी शवों की व्यवस्था में लगाई गई थी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र मौर्य ने बताया कि कि सिपाही रवि यादव की ड्यूटी हाथरस के हादसे में मृतकों के शवों की व्यवस्था में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

Advertisement

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई। एटा अस्पताल में कई शव पहुंचे, जिनमें महिलाओं, बच्चों और व्यक्तियों के शव शामिल थे। इन सभी शवों की पहचान की जा रही है। घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम गठित की गई है।

डीएम ने हेल्पलाईन नंबर जारी किए

हाथरस के डीएम ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किए गए हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Advertisement
Tags :
hathrasUP police
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement