scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Excellence In Governance Awards: एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस पुरस्कार के लिए 1 अप्रैल 2022 और 31 मार्च, 2024 के बीच में किए गये अभिनव कार्य के लिए विचार किया जाएगा।
Written by: संजय दुबे
Updated: May 28, 2024 14:00 IST
excellence in governance awards  एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड के लिए शुरू हुए आवेदन  जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Advertisement

देश का प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से इस बार का एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड उन जिलाधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने योजनाओं, विचारों और प्रोजेक्ट की अभिनव योजना के माध्यम से अपने जिलों में बेहतर काम किया है। इस पुरस्कार के लिए 1 अप्रैल 2022 और 31 मार्च, 2024 के बीच में किए गये अभिनव कार्य के लिए विचार किया जाएगा।

Advertisement

किन लोगों को यह अवॉर्ड मिलेगा

उत्कृष्टता शासन पुरस्कार (Excellence In Governance Awards) के तहत देश के 771 जिलों के जिलाधिकारियों (District Magistrates) को उनके क्षेत्रों में किए गए उन नवाचारों के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिनका नागरिकों के कल्याण और सरकारी दक्षता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। आवेदन करने के लिए eigawards.indianexpress.com पर विजिट किया जा सकता है।

Advertisement

इन कैटेगरी में किया जा रहा है नॉमिनेशन

शिक्षा (Education), स्वास्थ्य सेवा (Healthcare), स्वच्छता (Swachchata), लिंग और समावेशन (Gender and Inclusion), सामाजिक कल्याण (Social welfare), कृषि (Agriculture), ई-गवर्नेंस (E - Governance), कौशल विकास (Skill Development), एमएसएमई और उद्योग (MSME and Industries), स्टार्ट-अप और नवाचार (Start-up and Innovations), स्थायित्व (Sustainability), जल (Water), ऊर्जा (Energy), केंद्र और योजनाओं से संसाधन उपयोग (Resource utilisation from Central and Schemes), जूरी विशेष (Jury Special), आपदा लचीलापन और प्रबंधन (Disaster Resiliance and Management), कानून और व्यवस्था (Law and Order), सार्वजनिक सुविधाएं (Public Amenities) की कैटेगरी में नॉमिनेशन किया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो