होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

कोविशील्ड ने भारत में कब और क्यों बंद किया उत्पादन? SII ने दिया हर सवाल का जवाब

AstraZeneca Corona Vaccine: एसआईआई ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के आने की वजह से 2021 में ही कोविशील्ड को बनाना बंद कर दिया था।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | May 09, 2024 09:52 IST
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया। (इमेज-रॉयटर्स)
Advertisement

AstraZeneca Corona Vaccine: ब्रिटिश कंपनी एस्टाजेनेका ने कोर्ट में वैक्सीन से कई तरह के साइड इफेक्ट की बात कबूल करने के बाद दुनियाभर से अपनी वैक्सीन को वापस मंगवाने का फैसला किया है। एस्ट्रेजेनका के कदम के बाद अब कोविशील्ड बनाने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी वैक्सीन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने खुलासा किया है कि उसने दिसंबर 2021 के बाद से कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक का उत्पादन और आपूर्ति को बंद कर दिया है।

वैक्सीन का मामला ना केवल विदेश में बल्कि भारत में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सीरम इंस्टीट्यूट ने 8 मई को कहा कि वैक्सीन की मांग में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और कोरोना के नए वेरिएंट के आने की वजह से 2021 में ही कोविशील्ड को बनाना बंद कर दिया था। साथ ही, कंपनी ने उसी समय सप्लाई को भी बंद कर दिया था। कंपनी ने आगे कहा कि उसने साल 2021 में ही खून के थक्के जमने के साथ-साथ प्लेटलेट कम होने के बारें में लोगों के पहले ही चेता दिया था।

Advertisement

वैक्सीन वापस मंगवाने के मुद्दे पर क्या बोला एसआईआई

एस्ट्राजेनेका द्वारा कोरोना की वैक्सीन को दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से वापस मंगाने के मुद्दे पर एसआईआई ने कहा कि वह यूके फॉर्मा प्रमुख की वैक्सीन को लेकर चल रही चिंताओं को स्वीकार करता है और पूरी तरह से समझता है। भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड नाम से ही भारत में वैक्सीन को बनाया था। एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 टीके बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की थी। इन टीकों को भारत में कोविशील्ड और यूरोप में ‘वैक्सजेवरिया’ के नाम से बेचा गया था।

Advertisement

एस्ट्रेजेनेका ने वापस मंगवाए टीके

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वैक्सीन के टीके को दुनियाभर से मंगाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह भी कहा कि गंभीर साइड इफेक्ट्स को लेकर यह फैसला नहीं किया है। मतलब, वैक्सीन को बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं लिया गया है। कंपनी का कहना है कि, वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। क्योंकि अब बाजार में कई सारी दूसरी एडवांस्ड वैक्सीन मौजूद हैं, जो वायरस के अलग-अलग वैरिएंट से लड़ने में कारगर हैं। इतना ही नहीं, वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई भी बंद कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
AstraZenecacorona vaccineCovishield vaccineserum institute of india
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।