होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

भारत को बाइडेन ने कहा जेनोफोबिक तो एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब, बोले- सभी की मेहमाननवाजी करता है देश

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिए गए बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा से ही अनोखा देश रहा है, और यहां की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: May 04, 2024 15:38 IST
सीएए को लेकर एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया (सोर्स - PTI)
Advertisement

S Jaishankar on Joe Biden: हाल ही में भारत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने भारत को जेनोफोबिक यानी विदेशियों के प्रति ज्यादा नापसंदगी या डर रखने वाला बताया था। इसको लेकर अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया और बाइडेन को बयान को सिरे से खारिज कर दिया। एस जयशंकर ने कहा कि भारत विभिन्न समाज के लोगों का स्वागत करता है और हमारा देश मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है।

एस जयशंकर ने कहा कि मैं वास्तव में कहूंगा कि दुनिया के इतिहास में भारत ऐसा देश रहा है, जिसने जरूरतमंद की हमेशा मदद की है। अलग-अलग समाजों से अलग-अलग लोग भारत आते हैं, और इसीलिए हमारा देश सबसे खास बन जाता है।

Advertisement

हाल ही में देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ है। इसके लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे पास नागरिकता संशोधन कानून (सीएए ) है, जो उन लोगों के लिए दरवाजे खोलता के लिए है जो दूसरे देशों में मुसीबत में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें उन लोगों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए जिन्हें भारत आने की जरूरत है, जो भारत आना चाहते हैं।

CAA के आलोचकों पर क्या बोले जयशंकर?

CAA की आलोचना करने वालों को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि सीएए की वजह से इस देश में दस लाख मुसलमान अपनी नागरिकता खो देंगे। उनसे जवाब क्यों नहीं लिया जा रहा है? क्या अब तक किसी की नागरिकता गई है?

भारत को टारगेट करने की कोशिश

एस जयशंकर इस दौरान बेहद ही आक्रामक नजर आए। उन्होंने कहा कि एक खास विचार से प्रभावित पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग ग्लोबल नेरेटिव चलाकर भारत को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है। यह वह वर्ग है जो हमेशा से मानता रहा है कि उन्हें ग्लोबल नेरेटिव को कंट्रोल करना चाहिए।

भारत में एजेंडा चलाने की करते हैं कोशिश

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों ने कई मामलों में अपने राजनीतिक स्वार्थ को भी उजागर कर दिया। उन्होंने भारत में दूसरे राजनीतिक दलों का खुला समर्थन करने का संकेत दिया है। वे खास मुद्दों पर आगे आए हैं और अपना एजेंडा पुश करने तक का प्रयास किया है। अगर वे कोई बयान देते हैं या फैसला सुनाते हैं, तो आपको इन्हें पहचानना चाहिए कि ये विचार आ कहां से रहे हैं।

विदेश मंत्री ने इशारों में ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने खुले तौर पर ऐलान किया है कि जो कुछ हो रहा है उसमें उनकी हिस्सेदारी है। उनका मानना है कि जो कुछ हो रहा है उसमें उनकी भूमिका है।

Advertisement
Tags :
Joe BidenS Jaishankar
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement