scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

पानी की बर्बादी करने वालों पर लगेगा 2,000 रुपये का जुर्माना, दिल्ली की मंत्री ने जल बोर्ड के CEO को लिखा पत्र

Delhi Jal Board: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: May 29, 2024 16:19 IST
पानी की बर्बादी करने वालों पर लगेगा 2 000 रुपये का जुर्माना  दिल्ली की मंत्री ने जल बोर्ड के ceo को लिखा पत्र
Delhi: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी मार्लेना। (सोर्स - PTI/File)
Advertisement

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अब पानी की भी किल्लत हो गई है। पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसको लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दिल्ली जलबोर्ड के सीईओ को पत्र लिखा है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके।

Advertisement

आतिशी ने निर्देश दिया कि कल (30/05/2024) सुबह 8 बजे से टीमें तैनात की जाएंगी, और पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथी ही निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा।

मंगलवार को आतिशी ने दिया था संकेत

मंगलवार को आतिशी ने इशारा किया था कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए अब चालाना का नियम लाया जाएगा। आतिशी ने कहा था कि जो लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं, उनका चालान काटा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया था कि हरियाणा एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है।

Advertisement

केजरीवाल की मंत्री आतिशी ने कहा था कि आने वाले दिनों में दिल्ली में यमुना जल की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार उच्चतम न्यायालय का रुख कर सकती है।दिल्ली के कई इलाके पानी की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की. मंत्री ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर लोगों ने इस अपील पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में सरकार को पानी के अधिक इस्तेमाल पर चालान काटना पड़ सकता है।

Advertisement

पूरे देश में गर्मी का कहर

उत्‍तर से लेकर पश्चिम, मध्‍य और पूर्वी भारत का अधिकांश हिस्‍सा भीषण गर्मी की चपेट में है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिल्‍ली में तो पारा तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस (49.9 डिग्री) तक पहुंच गया। इसके अलावा राजस्‍थान, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, उत्‍तर प्रदेश में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी लोगों से अनावश्‍यक बाहर न न‍िकलने की अपील कर रहा है। दिल्‍ली के कई अस्‍पतालों में गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों को लेकर बेड रिजर्व रखने का आदेश जारी किया गया है। झुलसाने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली का तापमान तकरीबन 50 डिग्री तक पहुंच गया। दिल्‍ली के नरेला और मुंगेशपुर इलाके में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार का दिन दिल्‍ली के लिए इस सीजन का अभी तक सबसे गर्म दिन रहा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो