होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Pune Porsche Crash Case: 'सुनील टिंगरे को फोन आया और वह...', जानें पुणे पोर्श केस में अजित पवार ने NCP विधायक को लेकर क्या कहा

अजित पवार ने कहा कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुणे पुलिस कमिश्नर से बात नहीं की जैसा कि विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Nitesh Dubey
नई दिल्ली | Updated: June 01, 2024 15:33 IST
अजित पवार ने पोर्श दुर्घटना मामले में एनसीपी विधायक का बचाव किया है।
Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पोर्श दुर्घटना मामले में एनसीपी के वडगांव शेरी विधायक सुनील टिंगरे का बचाव किया है। अजित पवार ने कहा कि हो सकता है कि सुनील टिंगरे दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे हों जो कि एक आम बात है। बता दें कि सुनील टिंगरे 19 मई को सुबह करीब 3.30 बजे (दुर्घटना के एक घंटे बाद) येरवडा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और सुबह 6 बजे तक वहीं मौजूद थे।

विपक्षी नेताओं ने सुनील टिंगरे पर नाबालिग आरोपी के पक्ष में जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एक पत्र भी सामने आया है जिसमें सुनील टिंगरे ने डॉ. अजय तावरे (जिन्हें नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल की अदला-बदली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था) को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इससे सुनील टिंगरे पर सवाल खड़े रहे हैं।

Advertisement

अजित पवार ने कहा, "महाराष्ट्र में स्थानीय स्तर पर रहने वाले जन प्रतिनिधि कोई अप्रिय घटना होने पर घटनास्थल का दौरा करते हैं। आपको पता होना चाहिए कि कुछ समय पहले सुनील टिंगरे ने भी उस स्थान का दौरा किया था, जब उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक स्लैब ढह गया था।"

अजित पवार ने कहा कि पोर्शे दुर्घटना देर रात हुई और इसकी सूचना मिलने के बाद सुनील टिंगरे मौके पर पहुंचे थे। अजित पवार ने कहा, "सुनील टिंगरे को एक फोन आया था और उन्होंने सार्वजनिक रूप से शेयर किया है कि उन्हें किसका फोन आया था जिसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने किसी को किसी की सुरक्षा करने का आदेश नहीं दिया। क्या किसी ने प्रशासन पर दबाव डालकर रोकने की कोशिश की, या किसी ने पुलिस को क्राइम दर्ज करने से रोका? ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इस मामले में जो कुछ आवश्यक था वह हुआ है।"

Advertisement

अजित पवार ने आगे कहा कि मामले में कुछ लोग उन पर भी हमला कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी किसी को गलत काम से बचाने की कोशिश नहीं की। अजित पवार ने कहा, ''आप सभी मुझे जानते हैं, मैं हमेशा ऐसी चीजों पर सख्त रुख अपनाता हूं, भले ही वे मेरे कार्यकर्ता ही क्यों न हों। इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने कुछ गलतियां की हैं और कुछ बातें सामने आने के बाद संबंधित विभागों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।"

अजित पवार ने कहा कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुणे पुलिस कमिश्नर से बात नहीं की जैसा कि विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पुणे सीपी के संपर्क में रहता हूं लेकिन इस मामले में मैंने उन्हें फोन नहीं किया। अगर मैंने उनसे बात की होती तो मैंने उन्हें सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा होता क्योंकि एक निर्वाचित प्रतिनिधि को यही करना चाहिए।

Advertisement
Tags :
accidentAjit pawarNCPPuneroad accident
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement