scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

PM Kisan Yojana 17th Installment: अन्नदाता के लिए गुड न्यूज! पीएम किसान को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट

प्रधानमंत्री मोदी कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Nitesh Dubey
नई दिल्ली | Updated: June 18, 2024 10:44 IST
pm kisan yojana 17th installment  अन्नदाता के लिए गुड न्यूज  पीएम किसान को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट
पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 यानी मंगलवार को वाराणसी में पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इससे 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक एसएचजी (सेल्फ हेल्प ग्रुप) को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार शाम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और लगभग 8 बजे पूजा और दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।

Advertisement

PM Kisan Yoajan 17th Installment Benificiary Status: Check Here

Advertisement

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई राज्य मंत्री शामिल होंगे। देश भर में 732 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 5 लाख सामान्य सेवा केंद्रों सहित 2.5 करोड़ से अधिक किसान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।"

'लखपति दीदी' पर है फोकस

महिलाएं कृषि सखी कन्वर्जेंस प्रोग्राम (KSCP) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जो महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर्स के रूप में सशक्त बनाकर ग्रामीण भारत को बदलने का प्रयास करती है। यह प्रमाणपत्र 'लखपति दीदी' कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के बीच आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाना है।

नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

19 जून को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे बिहार पहुंचेंगे। नया परिसर भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) देशों के बीच एक सहयोगी परियोजना है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं और महत्वपूर्ण क्षमता होगी।

Advertisement

नए परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक शामिल हैं, जिनमें लगभग 1,900 छात्र रह सकते हैं, और 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार शामिल हैं। इसके अलावा परिसर में लगभग 550 छात्रों के लिए एक छात्र छात्रावास और कई अन्य सुविधाएं हैं, जैसे एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, 2,000 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर, एक क्लब और एक खेल परिसर शामिल है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो