scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

संसद की सुरक्षा आज से CISF के हवाले, पहले सीआरपीएफ के पास था जिम्मा, जानें बदलाव के पीछे क्या है वजह

Parliament Security: संसद भवन की सुऱक्षा में लगे CRPF के जवान आज CISF को कार्यभार सौंप देंगे। लंबे समय से संसद की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले थी।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: May 20, 2024 09:41 IST
संसद की सुरक्षा आज से cisf के हवाले  पहले सीआरपीएफ के पास था जिम्मा  जानें बदलाव के पीछे क्या है वजह
Parliament security
Advertisement

देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद की सुरक्षा आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) करेगी। अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान संसद की सुरक्षा में लगे हुए थे। सीआरपीएफ के 1400 जवान इस सुरक्षा में तैनात थे। इनकी जगह लेने वाली सीआईएसएफ की टीम में कुल 3317 से अधिक जवान इसकी सुरक्षा करेंगे। CISF की पूरी टीम आंतकवाद रोधी समेत सभी सुरक्षा का काम देखेगी।

जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के जवान नए और पुराने संसद भवन के अलावा पूरे परिसर की सुरक्षा करेंगे। सीआईएसएफ ने 20 मई को सुबह 6 बजे अपना कार्यभार सीआरपीएफ से लिया है। जिसके बाद टीम सुरक्षा का पूरा प्रभार संभालेगी। गौरतलब है कि पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। उस दिन संसद शीत सत्र के शून्यकाल में दो लोग लोकसभा के दर्शक दीर्घा में कूद गए थे। उस दौरान संसद की सुरक्षा सीआरपीएस देख रही थी।

Advertisement

सीआरपीएफ के जवानों ने यादों को सहेजा

सीआरपीएफ जवानों ने परिसर छोड़ने से पहले सेल्फी और तस्वीरें लीं। इसको लेकर एक अधिकारी ने कहा कि 17 मई को परिसर छोड़ने से पहले पीडीजी जवानों ने अपनी यादों को सहेजने के लिए संसद भवन में सेल्फी और फोटों ली। इस दौरान कई जवान भाऊक भी हुए। उन्होंने लंबे समय तक संसद की सुरक्षा की थी।

संसद परिसर छोड़ने से पहले सीआरपीएफ के जवानों ने सीआईएसएफ कर्मियों को तैनाती से पहले व्यक्तिगत तलाशी, सामान की जांच, विस्फोटक सामग्री की जांच और उसके बारे में पता लगाना इसके साथ ही उससे निपटने के उपाय, आतंकरोधी त्वरित कार्यवाई, सार्वजनिक बातचीत समेत कई अन्य सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण दिया।

Advertisement

2001 में संसद पर हुआ था आतंकी हमला

इसके पहले साल 13 दिसंबर 2001 में संसद पर आंतकी हमला हुआ था उस समय भी संसद की सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान ही देख रहे थे। उस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों ने असाधारण वीरता दिखाई थी। इस दौरान एक जवान की शहादत भी हुई थी। इस हमले का दोषी कुख्यात आतंकी अफजल गुरु को देश की शीर्ष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी जिसके बाद 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो