होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

NEET-UG Exam: नीट की परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार कर रही केंद्र सरकार, पेपर लीक की टेंशन से मिलेगा छुटकारा

Neet UG Exam: नीट पेपर लीक विवाद के चलते NTA पर भी छात्र सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार नीट को ऑनलाइन माध्यम से कराने पर विचार कर रही है।
Written by: रितिका चोपड़ा
नई दिल्ली | Updated: June 30, 2024 09:35 IST
NEET UG: नीट को लेकर सरकार की नई प्लानिंग (सोर्स- PTI/File)
Advertisement

NEET-UG Exam: नीट पेपर लीक के चलते परीक्षा कराने वाली NTA से लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्र दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं और दूसरी ओर पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ सीबीआई एक्शन मोड में हैं। इन सबके बीच ही सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि केंद्र सरकार अगले साल से नीट की परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार कर रही है और पेन-पेपर वाली परीक्षा के माध्यम को खत्म कर सकती है, जिससे सीधे तौर पर पेपर लीक की संभावनाएं खत्म हो जाएंगे।

बता दें कि नीट को लेकर सीबीआई फिलहाल जांच कर रही है और अब तक इस केस में 1 दर्ज से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। छात्र एनटीए से लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अदालतों में जहां मामले की सुनवाई हो रही है, तो दूसरी ओर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसको लेकर टकराव की स्थिति है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया था सुझाव

वर्तमान में NEET एक वार्षिक पेन-एंड-पेपर MCQ परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवारों को दिए गए विकल्पों में से अपना उत्तर चुनना होता है और इसे एक OMR शीट पर अंकित करना होता है, जिसे ऑप्टिकली स्कैन किया जाता है। इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने NTA को सुझाव दिया था कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन किया जाए। बता दें कि मेडिकल की यह परीक्षा NEET UG राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA द्वारा आयोजित की जाती है।

Advertisement

गौरतलब है कि IIT और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन या जेईई एडवांस्ड की तरह ही कंप्यूटर-बीआरडी टेस्ट को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। पता चला है कि पिछले एक सप्ताह में बुलाई गई कम से कम तीन उच्च-स्तरीय बैठकों में इस पर चर्चा की गई।

केंद्र सरकार ने किया कमेटी का गठन

22 जून को केंद्र ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया। इसके तहत इसरो अध्यक्ष के. राधाकृष्णन को परीक्षण प्रक्रियाओं और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार की सिफारिश करने तथा एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की गई है।

संयोग से 2018 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि 2019 से NEET ऑनलाइन और साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा औपचारिक परामर्श के बिना इसकी घोषणा पर आपत्ति जताए जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय को यह निर्णय वापस लेना पड़ा। कंप्यूटर-बीआरडी टेस्ट से संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता यह थी कि इससे गरीब और ग्रामीण छात्रों को नुकसान होगा।

कौन लेगा आखिरी फैसला

ऑनलाइन मोड पर स्विच करने का अंतिम फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को लेना है। NMC के ने भी माना कि ऑनलाइन परीक्षा एक गंभीर विकल्प है। इस बदलाव में चुनौतियां हैं क्योंकि कंप्यूटर-बीआरडी परीक्षण में सामान्यीकरण शामिल होता है, क्योंकि पेपर के कई संस्करण होंगे।

Advertisement
Tags :
NEET
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement