scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

क्या लोकसभा चुनाव बाद NCP का कांग्रेस में होगा विलय? शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

शरद पवार ने कहा है कि चुनाव बाद क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आएंगे या कुछ कांग्रेस में विलय भी कर देंगे।
Written by: ईएनएस | Edited By: Nitesh Dubey
नई दिल्ली | Updated: May 07, 2024 23:43 IST
क्या लोकसभा चुनाव बाद ncp का कांग्रेस में होगा विलय  शरद पवार ने दिया बड़ा बयान
शरद पवार ने एनसीपी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Advertisement

Neerja Chowdhury

देश की राजनीति के बड़े नेता शरद पवार ने कांग्रेस और एनसीपी के रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियों के भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा है कि चुनाव बाद क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आएंगे या कुछ मामलों में कांग्रेस में विलय भी कर देंगे।

Advertisement

कांग्रेस में कुछ दल होंगे विलय- शरद पवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "अगले कुछ सालों में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ और अधिक निकटता से जुड़ेंगे। या वे कांग्रेस के साथ विलय के विकल्प पर विचार कर सकते हैं यदि उन्हें लगता है कि यह उनकी पार्टी के लिए सबसे अच्छी है।"

Advertisement

शरद पवार से पूछा गया कि क्या यह बात उनकी अपनी पार्टी एनसीपी पर भी लागू होती है? तो उन्होंने कहा , "मैं कांग्रेस और हम में कोई अंतर नहीं देखता। वैचारिक रूप से हम गांधी, नेहरू की सोच वाले हैं। हालांकि मैं अभी कुछ नहीं कह रहा हूं। सहयोगियों से सलाह किए बिना मुझे कुछ नहीं कहना चाहिए। वैचारिक रूप से हम उनके (कांग्रेस) करीब हैं। रणनीति या अगले कदमों पर कोई भी फैसला सामूहिक रूप से लिया जाएगा। (नरेंद्र) मोदी के साथ तालमेल बिठाना या उन्हें पचाना मुश्किल है।"

उद्धव ठाकरे की तारीफ भी की

शिवसेना (यूबीटी) के बारे में बात करते हुए शरद पवार ने कहा, "उद्धव (ठाकरे) भी सकारात्मक हैं साथ मिलकर काम करने के बारे में। मैंने उनकी सोच देखी है। बिल्कुल हमारी तरह है।" शरद पवार ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में चल रहे चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ एक अंडरकरंट का अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ अन्य हिस्सों जैसे यूपी में भी यही स्थिति है।

Advertisement

शरद पवार ने इस चुनाव को पिछले चुनावों से अलग बताया

2024 के चुनाव को पहले के चुनावों से अलग बताते हुए शरद पवार ने कहा, "राजनीतिक दलों का एक बड़ा वर्ग भाजपा और (नरेंद्र) मोदी को पसंद नहीं करता है और वे (सार्थक रूप से) एक साथ आने लगे हैं। देश का मूड मोदी के खिलाफ हो रहा है। हम गांधी और नेहरू के विचारों का पालन करते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो