scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Andhra Pradesh Assembly Polls 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

राज्य में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे। लोकसभा चुनावों के साथ राज्य चुनावों के नतीजे 4 जून को ही घोषित किए जाएंगे।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: April 22, 2024 13:15 IST
andhra pradesh assembly polls 2024  आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर। (एक्सप्रेस फोटो)
Advertisement

Andhra Pradesh Assembly Polls 2024: कांग्रेस ने मई 2024 में होने वाले आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की। राज्य विधानसभा चुनावों में कुल 175 निर्वाचन क्षेत्र हैं। कांग्रेस ने बीते दिन हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इन प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई थी और आज नामों का ऐलान कर दिया गया।

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने श्रीकाकुलम से अंबाती कृष्ण राव, बोब्बिली से मारिपि विद्यासागर, गजपतिनगरम से डोला श्रीनिवास, नेल्लीमर्ला से सरगदा रमेश कुमार, विशाखापत्तनम उत्तर से लक्कराजू रामा राव, चोदावरम से जगत श्रीनिवास, इलामंचिली से तार नरसिंग राव को मैदान में उतारा है। वहीं, गन्नावरम से कोंडेती चिट्टीबाबू, अचंता से नेक्कंती वेंकट सत्यनारायण, विजयवाड़ा पूर्व से सुंकारा पद्मश्री, जग्गय्यापेटा से कर्नाति अप्पाराव, ताड़ीकोंडा से मणिचला सुशील राजा को टिकट दिया है।

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

कांग्रेस ने रेपल्ले से मोपीदेवी श्रीनिवास राव, तेनाली से एसके बशीद, गुंटूर पश्चिम से डॉ राजाचकोंडा जॉन बाबू, चिराला से अमांची कृष्ण मोहन, ओंगोल से तुरकापल्ली नागलक्ष्मी, कनिगिरी से देवरापल्ली सुब्बारेड्डी, कवाली से पोडालकुरी कल्याण, कोवूर से नारापारेड्डी किरणकुमार रेड्डी, सर्वपल्ली से पीवी श्रीकांत रेड्डी, गुडुर से डॉ. यू. रामकृष्ण राव, सुल्लुरपेटा से चंदनमुडी शिव, वेंकटगिरी से पंटा श्रीनिवासुलु, कडपा से तुम्मन कल्याल असज़ल अलीखान, पुलिवेंदला से मुलम रेड्डी ध्रुव कुमार रेड्डी, जम्मलमडुगु से ब्रह्मानंद रेड्डी पामुला को टिकट मिला है।

प्रोद्दातुर से शेख पूला मोहम्मद नज़ीर, मायदुकुर से गुंडलकुंटा श्रीरामुलु, अल्लागड्डा से बारागोडला हुसैन, श्रीशैलम से असर सैयद इस्माइल, बनगनपल्ले से गुटम पुलैया, धोण से गरलपति मधुलेति स्वामी को टिकट दिया है। वहीं, अडोनी से गोला रमेश, आलूर से नवीन किशोर अराकातला, कल्याणदुर्ग से पी. रामभूपाल रेड्डी, हिंदूपुर से मोहम्मद हुसैन इनायतुल्ला, धर्मावरम से रंगना असवर्धा नारायण को चुनावी मैदान में उतारा है।

Advertisement

राज्य में 13 मई को होगी वोटिंग

इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश की नौ सीटों और झारखंड की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जबकि झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं। राज्य में 13 मई 2024 को चुनाव होंगे। लोकसभा चुनावों के साथ राज्य चुनावों के नतीजे 4 जून को ही घोषित किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो