scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Sukma Naxal Attack: CRPF के दो जवान शहीद, अर्धसैनिक बलों की गाड़ी को नक्सलियों ने बनाया निशाना

एसपी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे आईईडी ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 23, 2024 18:14 IST
sukma naxal attack  crpf के दो जवान शहीद  अर्धसैनिक बलों की गाड़ी को नक्सलियों ने बनाया निशाना
नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है।
Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। वहीं कई जवान घायल भी हुए हैं।

Advertisement

एसपी ने की घटना की पुष्टि

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की पार्टी जा रही थी। इस काफिले में ट्रक और मोटरसाइकिल शामिल था। रास्ते में नक्सलियों ने आईडी प्लांट किया था।"

Advertisement

दोपहर करीब 3 बजे हुई घटना

एसपी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे आईईडी ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया। इसमें ट्रक चालक और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। शहीद जवानों का नाम विष्णु और शैलेंद्र बताया जा रहा है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटनास्थल से निकाला गया।

बता दें कि आज ही सुकमा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने नकली नोट और प्रिंटर मशीन बरामद की है। इसके अलावा हथियार भी जब्त हुए थे। बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीणों को झांसा देकर बाजार में नकली नोट दे रहे थे। जैसे ही इसकी खबर सुरक्षाबलों को लगी, तुरंत सुकमा के कोरागुड़ा इलाके में ऑपरेशन चलाया गया था। बता दें कि ये घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। छापे के दौरान 100, 200 और 500 के नकली नोट और प्रिंटर मशीन भी मिली।

Advertisement

किरण चव्हाण ने बताया, "नक्सली लंबे समय से बस्तर क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों में नकली नोटों का उपयोग कर भोले-भाले आदिवासियों को ठग रहे थे। नक्सली इस कदम से भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। यह पहली बार है जब राज्य में नक्सलियों से नकली नोट बरामद हुए हैं, जिससे नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।" 30 सालों से अधिक समय से नक्सली समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ सालों से वित्तीय समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो