होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

'प्रफुल्ल पटेल कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं इसलिए...', मोदी कैबिनेट में क्यों शामिल नहीं हो रही NCP? अजित पवार ने बताई सच्चाई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जा रहा था, जिसे हमने मना कर दिया।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Nitesh Dubey
नई दिल्ली | Updated: June 09, 2024 18:16 IST
मोदी कैबिनेट में अजित पवार की एनसीपी शामिल नहीं होगी।
Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दर्जनों सांसद भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच चर्चा तेज हो गई है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी क्यों मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रही है? पहले चर्चा थी कि अजित पवार की पार्टी को एक कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जा रहा था, जिसे हमने मना कर दिया।

राज्यमंत्री का पद ठीक नहीं हमारे लिए- अजित पवार

अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "प्रफुल पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दी हैं। हमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया गया। हमारी अमित शाह जी, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से बात हुई। बाद में मैसेज मिला कि हमें यह स्वतंत्र प्रभार का पद मिलेगा। हमें लगा कि जब प्रफुल पटेल जी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं तो राज्य मंत्री का पद लेना ठीक नहीं है।"

Advertisement

अगले दो तीन महीने में हमारे सदस्य बढ़ेंगे- अजित पवार

अजित पवार ने आगे कहा, "जब हमारी बात हो रही थी और हमने कहा कि हमारा एक लोकसभा सदस्य और एक राज्यसभा सांसद है। अगले दो-तीन महीने में हमारे राज्यसभा में कुल तीन सदस्य हो जाएंगे और संसद में हमारी संख्या चार हो जाएगी। तो हमें एक कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए।"

अजित पवार ने कहा कि हमने बीजेपी के नेतृत्व से कहा है कि हम कुछ दिन रुक जाएंगे, कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें कैबिनेट मंत्री पद चाहिए। अजित पवार ने यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं।

इस बीच पत्रकारों ने अजित पवार से पूछा कि क्या आप एनडीए में बने रहेंगे? उन्होंने कहा कि हमारा एनडीए को पूरा समर्थन है। उसको लेकर कोई दिक्कत नहीं है। गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है।

Advertisement
Tags :
Ajit pawarPM Narendra ModiPraful Patel
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement