scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

छोटा राजन वेब सीरिज ‘Scoop’ के खिलाफ पहुंचा बॉम्बे HC, जानिए किस बात के लिए मांगा 1 रुपये का हर्जाना

नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज स्कूप पत्रकार जिग्ना वोरा की कहानी पर आधारित है। जिग्ना को मिड डे के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के कनेक्शन में अरेस्ट किया गया था। लेकिन बाद में उसे अदालत ने रिहा कर दिया था।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: शैलेंद्र गौतम
June 01, 2023 20:36 IST
छोटा राजन वेब सीरिज ‘scoop’ के खिलाफ पहुंचा बॉम्बे hc  जानिए  किस बात के लिए मांगा 1 रुपये का हर्जाना
गैंगस्टर छोटा राजन। (एक्सप्रेस फोटो)
Advertisement

इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम के कभी हमकदम रहे और बाद में उसके जानी दुश्मन बने छोटा राजन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दरख्वास्त लगाकर वेब सीरिज ‘Scoop’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। ये सीरीज दो जून को ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होने वाली है। हाईकोर्ट की एक अवकाशकालीन बेंच शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई कर सकती है। राजन ने हाईकोर्ट से 1 रुपये की क्षतिपूर्ति की भी मांग की है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर राजेंद्र निखल्जे उर्फ छोटा राजन ने वेब सीरीज “स्कूप” के खिलाफ बृहस्पतिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। छोटा राजन ने कहा है कि उसकी पूर्व सहमति के बिना उसकी छवि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ये मानहानि के साथ-साथ उसके निजी अधिकारों का उल्लंघन भी है।

Advertisement

वेब सीरिज के बारे में छोटा राजन को पत्नी से पता लगा

तिहाड़ जेल में बंद राजन ने अदालत से सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने और उसका ट्रेलर हटाने के आदेश का अनुरोध किया। उसने हंसल मेहता और नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया सहित सीरीज के निर्माताओं को उसके निजी अधिकारों का उल्लंघन करने से रोकने के लिए एक आदेश दिए जाने की भी मांग की। राजन ने साथ ही एक रुपये क्षतिपूर्ति की भी मांग की। उसका कहना है कि इस सारे घटनाक्रम से उसकी छवि को गहरा धक्का लगा है। राजन ने अपनी याचिका में कहा कि मई 2023 में उसे पत्नी के जरिये सीरीज के ट्रेलर के बारे में पता चला था।

राजन बोला- मेरी सहमति लिए बगैर छवि का हो रहा इस्तेमाल

याचिका में कहा गया है कि सीरीज के निर्माताओं को कभी भी राजन के नाम और छवि के इस्तेमाल की अनुमति हासिल नहीं की थी। उसकी सहमति हासिल किए बिना वो राजन से जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकते। ये एक तरह से मानहानि के जैसा है।

Advertisement

पत्रकार जिग्ना वोरा की कहानी पर आधारित है वेब सीरिज स्कूप

नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज स्कूप पत्रकार जिग्ना वोरा की कहानी पर आधारित है। जिग्ना को मिड डे के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के कनेक्शन में अरेस्ट किया गया था। लेकिन बाद में उसे अदालत ने रिहा कर दिया था। ज्योतिर्मय डे अंडर वर्ल्ड के खिलाफ लिखा करते थे। 11 जुलाई 2011 को अपने पवई स्थित घर जाते हुए कुछ लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। कहते हैं कि स्कूप जिग्ना की मेमोरी Behind the Bars In Byculla: My Days in Prison पर आधारित है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो