scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

कौन सा रंग आपको पतला दिखाता है? जानें मोटे लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए

Slimming Fashion Tricks:कुछ रंग ऐसे होते हैं जिनमें हम पतले नजर आते हैं तो कुछ ऐसे कि हम उसमें मोटे नजर आते हैं। लेकिन, अगर आप पहले से ही मोटे हैं तो आपको तैयार होते समय कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए, जानते हैं क्या और कैसे।
Written by: pallavi kumari
नई दिल्ली | May 21, 2024 18:19 IST
कौन सा रंग आपको पतला दिखाता है  जानें मोटे लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए
Slimming Fashion Tricks:आजकल हर कोई पतला नजर आना चाहता है। ऐसे में आप इन रंगों को पहनकर मोटे हुए भी पतले नजर आ सकते हैं।
Advertisement

Slimming Fashion Tricks:अगर आप पतले नजर आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ड्रेसिंग स्टाइल में थोड़ा बदलाव करना होगा। जी हां, दरअसल कुछ कपड़ों को पहनकर आप थोड़ी पतली नजर आ सकती हैं। इसके अलावा ये आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं और आपको स्मार्ट बना सकते हैं। तो आज हम ऐसे ही कुछ स्लिमिंग फैशन ट्रिक्स की बात करेंगे जिनकी मदद से आपका मोटापा थोड़ा छिप जाएगा और थोड़ी पतली महसूस कर पाएंगी। तो सबसे पहले जानते हैं स्लिम दिखने के लिए कैसे कपड़े पहनें। साथ ही कौन सा रंग आपको पतला दिखा सकता है।

Advertisement

कौन सा रंग आपको पतला दिखाता है-Which color makes you look slim

काला रंग आपको पतला और खूबसूरत दिखाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा आप कुछ ड्रार्क शेड वाले कपड़ों को भी पहन सकती हैं। जैसे नीला, बैंगनी और भूरे जैसे गहरे रंग। ये खामियों को छिपाने और स्लिमिंग भ्रम पैदा करने में मदद कर सकते हैं। दूसरी ओर, सफेद और हल्के रंग वजन बढ़ा सकते हैं और बड़े फ्रेम का भ्रम दे सकते हैं। इससे आप जितना होते नहीं हैं उससे ज्यादा मोटे नजर आते हैं।

Advertisement

मोटे लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए-How fat people should dress

मोटे लोगों को लंबी लाइन्स वाले कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। कोशिश करना चाहिए कि आप ऐसे जीन्स और पैंट्स पहनें जो कि प्वाइंडेट हों न कि खुले हुए फूले हुए से। इससे आपको लंबा और संकरा लुक मिलता है। धारीदार शर्ट पहनें जो कि आपको एक अलग ही लुक देते हैं। इसके अलावा खुले-खुले ज्यादा फ्रिल्स वाले कपड़े न पहनें। इसमें आप ज्यादा मोटी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा आप इन बातों का ख्याल रखें। जैसे
-बॉडी शेप के अनुसार कपड़े पहनें।
-अपर बॉडी शेप आपका हैवी है तो बहुत अधिक टाइट कपड़े पहनने से बचें।
-लोअर बॉडी शेप हैवी है तो फ्लोरल ड्रेस पहनने से बचें।
-डार्क कलर के कपड़े ज्यादा पहनें
-डेनिम कपड़े ज्यादा पहनें
-मैक्सी ड्रेस न पहनें।
-हाई वेस्ट कपड़ों को पहनें।

इन सबके अलावा ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप मोटी हैं तो आप इंडियम कपड़ों में ज्यादा पहनें क्योंकि इनमें आपका मोटापा इतना नजर नहीं आएगा जितना कि वेस्टर्न ड्रेस नजर आता है। तो, अगर आप मोटी हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो