scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

क्या खास है Indori Poha में? जानें रेसिपी और फिर समझें नॉर्मल पोहे से कैसे है ये अलग

Indori Poha recipe: जैसे ही पोहे का नाम आता है, इंदौर शहर का नाम आता है। इस पोहे की अपनी ही खास बात है और ये नॉर्मल पोहे से बहुत अलग है। कैसे, आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Written by: pallavi kumari
नई दिल्ली | Updated: July 05, 2024 11:31 IST
क्या खास है indori poha में  जानें रेसिपी और फिर समझें नॉर्मल पोहे से कैसे है ये अलग
Indori Poha recipe: आप जो खा रहे हैं वो महाराष्ट्रीयन पोहा है। आइए, जानते हैं इंदौरी पोहा कैसे बनता है।
Advertisement

Indori Poha recipe: पोहा, हमारे यहां का सबसे आसान और टेस्टी नाश्ता है। इसे बनाने में लगभग 15 मिनट लगता है। पर कड़ाही में प्याज, मिर्च और मटर भूनकर जो आप पोहा खा रहे हैं वो महाराष्ट्रीयन पोहा है और इंदौरी पोहा इससे काफी अलग होता है। जी हां, इंदौरी पोहा बनाने की पूरी रेसिपी ही बिलकुल अलग है। इतना ही नहीं इसमें जिन चीजों का इस्तेमाल होता है या मसाले जिस तरह से डाले जाते हैं सब बिलकुल अलग होता है। इतना ही नहीं इसे बनाने में बर्तनों का इस्तेमाल भी अलग ही होता है। तो आइए, जानते हैं इंदौरी पोहा कैसे बनाएं पर उससे पहले नॉर्मल पोहे से कैसे है ये अलग।

Advertisement

नॉर्मल पोहे से कैसे अलग है इंदौरी पोहा-What is the difference between Indori Poha recipe and normal poha?

-सबसे पहले तो इंदौरी में पोहे के लिए मोटा पोहा लेना होता है, जबकि नॉर्मल पोहे में आप कोई भी पोहा ले लेते हैं।
-इंदौरी पोहे के लिए पोहा भिगोकर नहीं रखना है, बस पानी से धोकर निकाल लेना है।
-इंदौरी पोहा भाप से पकता है और इसमें पोहा कड़ाही के अंदर नहीं पकाया जाता, बल्कि उसके ऊपर रखकर पकाया जाता है। यानी कड़ाही में नीचे पानी, ऊपर एक थाली और उस पर पोहा।
-इंदौरी पोहे में प्याज का इस्तेमाल नहीं होता और न ही मटर का। इसमें मूंगफली और सेव जैसे नमकीन पड़ते हैं।
-सौंफ और चीनी इंदौरी पोहे की जान है।
-नींबू और धनिया पत्ता सब सर्व करते समय मिलाता जाता है।
-मिर्च और धनिया के अलावा इसमें कोई भी सब्जी यूज नहीं होती।
-नॉर्मल पोहे में लोग प्याज, हरी मिर्च और मटर व गाजर जैसी सब्जियों को पकाकर ऊपर से पोहा डालकर बनाते हैं।

Advertisement

इंदौरी पोहा कैसे बनता है-Indori poha recipe in hindi

साम्रगी

-मोटा पोहा लें
-पैन में तेल लें
-राई
-जीरा
-सौंफ
-हरी मिर्च
-करी पत्ता
-हल्दी पाउडर
-हींग
-चीनी
-नमक
-दूध
-मूंगफली
-जीरावन मसाला के लिए काला नमक, सौंफ, हींग, जीरा, धनिया, काली मिर्च, जावित्री, दालचीनी, लाल मिर्च और तेज पत्ता सबको भूनकर रख सें। सबको पीसकर पाउडर बना लें।
-नींबू, धनिया पत्ता और सेव जैसे नमकीन।

बनाने का तरीका

-पोहे को बस पानी से धोकर एक बर्तन में रख लें।
-अब सबसे पहले एक पैन लें और इसमें तेल डालकर गर्म होने दें।
-तेल जैसे ही गर्म हो इसमें राई, सौंफ, जीरा, करी पत्ता और हरी मिर्च बारीक काटकर डालें।
-ऊपर से हल्दी डालें।
-तड़का तैयार होते ही पोहे में इसे पलट लें। ये सब काम नीचे करना है।
-पोहे पर दूध का हल्का छींटा मारे।
-इसी दौरान इसमें नमक और चीनी मिलाएं।
-अब हाथों से पोहा मिलाएं।
-इसके बाद एक कड़ाही लें और इसमें पानी भरकर रख दें। इसे उबलने दें और इसके ऊपर एक थाली रख दें।
-थाली पर पोहा रखें जैसे एक पहाड़ बना रहे हों वैसे।
-अब गैस की दूसरी तरफ एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर मूंगफली भूनकर निकाल लें।

Advertisement

सर्व कैसे करें?

इंदौरी पोहे की सर्विंग खास होती है। इसमें पहले तो पोहा डालें, ऊपर से मूंगफली और फिर जीरावन मसाला डालें। ऊपर से थोड़ा नींबू का रस डालें और धनिया पत्ता डालें। फिर हरी मिर्च बीच से काटकर डालें और सेव डालें। आपको जो भी नमकीन पसंद हों इसमें सब डाल लें। अब इसे सर्व करें। इस तरह से तैयार हो गया आपका इंदौरी पोहा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो