scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

कौन तय करता है Met Gala की थीम? जानें दुनियाभर के दिग्गज कलाकार यहां क्या करने आते हैं

What is Met Gala: मेट गाला क्या है? हर साल ये क्यों होता है और इसकी थीम कौन तय करता है। जानते हैं इस बारे में सबकुछ। इसके अलावा जानेंगे 2024 Met Gala theme क्यों है खास।
Written by: pallavi kumari
नई दिल्ली | May 07, 2024 13:10 IST
कौन तय करता है met gala की थीम  जानें दुनियाभर के दिग्गज कलाकार यहां क्या करने आते हैं
What is Met Gala: मेट गाला क्या है? इसकी थीम कौन तय करता है। जानते हैं इन चीजों के बारे में विस्तार से। (P.C. Metgala.org)
Advertisement

What is Met Gala: मेट गाला एक चैरिटी कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य 'द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट (The Metropolitan Museum of Art’s Costume Institute)' के लिए फंड जमा करना है। इसे पारंपरिक रूप से इसकी वार्षिक फैशन प्रदर्शनी के उद्घाटन (annual fashion exhibition) के रूप में मनाया जाता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि मेट गाला में क्या होता है, लगभग एक रहस्य जैसा है। क्योंकि यहां मेहमानों को नो-फोन नीति का पालन करना होता है। हालांकि, आप कुछ खास तस्वीरों को देख सकते हैं जो कि मेला गाला इवेंट की फोटो गैलरी और रेड कार्पेट से ली जाती हैं।

Advertisement

कौन तय करता है Met Gala की थीम?

Met Gala की हर साल की थीम Costume Institute of the Metropolitan Museum of Art's से जुड़े लोग तय करते हैं। हर साल इसकी एक पैनल मीटिंग होती है जिसमें इस बात पर फैसला होता है कि थीम क्या रखा जाए। जैसे इस साल का थीम है स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीवाकिंग फैशन (Sleeping Beauties: Reawakening Fashion)।

Advertisement

2024 का ड्रेस कोड है 'द गार्डन ऑफ टाइम'

Met Gala 2024 का आधिकारिक ड्रेस कोड है "द गार्डन ऑफ टाइम (The Garden of Time)" है। प्रदर्शनी में कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के स्थायी संग्रह से ली गई लगभग 250 दुर्लभ वस्तुएं शामिल होंगी। कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के प्रभारी वेंडी यू क्यूरेटर एंड्रयू बोल्टन ने कहा कि इस बार का मेट गाला प्राकृति को श्रद्धांजलि है। इसलिए इसमें लोग धरती, आसमान और जीव जंतुओं से जुड़े थीम वाले ड्रेस को पहनकर आए हैं।

मेट गाला 2024 की मेजबानी कौन कर रहा है?

2024 मेट गाला के मेजबान ज़ेंडया, जेनिफर लोपेज, बैड बनी और क्रिस हेम्सवर्थ हैं। इसके अलावा दुनियाभर से आए कई कलाकर यहां अपने-अपने आर्ट फ्रॉम को रिप्रजेंट करने आए हैं। इसी कड़ी में भारत से भी कई दिग्गज कलाकार आते हैं यहां। उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाता है। जैसे इस बार पहली बार फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी मेट गाला में आए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो