scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

झड़ते बालों पर लगाम लगा सकता है केरल का ये आयुर्वेदिक तेल, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करता है काम

नीली भृंगादि तेल (Neelibringadi oil), आयुर्वेदिक तरीके से बना एक ऐसा हेयर ऑयल है जो कि झड़ते बालों पर लगाम लगाने के साथ बालों की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। आइए, जानते हैं कैसे।
Written by: लाइफस्टाइल डेस्क
नई दिल्ली | July 03, 2024 11:19 IST
झड़ते बालों पर लगाम लगा सकता है केरल का ये आयुर्वेदिक तेल  एक्सपर्ट ने बताया कैसे करता है काम
नीली भृंगादि तेल (Neelibringadi oil) किन चीजों से बना है और इसके इस्तेमाल के क्या फायदे हैं। आइए, जानते हैं। (P.C. Freepik)
Advertisement

केरल हमेशा से अपनी आयुर्वेदिक चिकित्सा और प्राकृतिक उपचार के लिए प्रसिद्ध रहा है। ऐसे में यहीं के एक आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार तेल है नीली भृंगादि तेल (Neelibringadi oil)। ये जड़ी-बूटियों, फूलों और वनस्पति के सावधानीपूर्वक संतुलित मिश्रण से तैयार किया गया एक शक्तिशाली हेयर ऑयल है। यह तेल पारंपरिक रूप से केरल परिवारों की पीढ़ियों से चला आ रहा है। लेकिन हाल के वर्षों में, नीली भृंगादि तेल ने उन लोगों का ध्यान आकर्षित किया है जो झड़ते बालों से परेशान हैं। हालांकि, इस तेल के कई और फायदे हैं। पर उससे पहले जान लेते हैं एक्सपर्ट का क्या कहना है इस बारे में।

Advertisement

नीली भृंगादि तेल में क्या है खास-Neelibringadi hair oil ingredients

लेडी कर्जन और बॉरिंग हॉस्पिटल्स में सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ और सहायक प्रोफेसर डॉ. श्वेता श्रीधर कहती हैं नीली भृंगादि तेल (Neelibringadi oil)एक आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन है जो प्राकृतिक अवयवों के मिश्रण के लिए प्रसिद्ध है और जो बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। इनमें जिन हर्ब्स इस्तेमाल हुए हैं उनमें शामिल हैं-

Advertisement

नारियल तेल

यह बेस ऑयल बालों में प्रोटीन की कमी को कम करने की क्षमता के लिए जाना जाता है, जो बालों के टूटने और रूखेपन को रोकने में मदद करता है, मजबूत और स्वस्थ बालों को बढ़ावा देता है।

इंडिगो (नील)

अपने प्राकृतिक डाई गुणों के लिए जाना जाने वाला, इंडिगो बालों के विकास में भी सहायता करता है और कफ और वात दोषों को संतुलित करके बालों का गिरना कम करता है।

भृंगराज

इस तेल में भृंगराज का भी व्यापक इस्तेमाल हुआ है। यह जड़ी बूटी बालों की मजबूती बढ़ाने, चमक बढ़ाने और तेजी से बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है।

Advertisement

आंवला

आंवला, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। आंवला बालों की जड़ों को मजबूत करता है, समय से पहले सफेद होने से रोकता है और दोमुंहे बालों को कम करता है।

बकरी, भैंस और गाय का दूध

इस तेल को बनाने में बकरी, भैंस और गाय के दूध का इस्तेमाल हुआ है। ये दूध स्कैल्प और बालों को पोषण देते हैं, जिससे बालों की समग्र बनावट और स्वास्थ्य में सुधार होता है।

मुलेठी की जड़

मुलेठी, स्कैल्प इंफेक्शन को रोकने में मददगार है। ये स्कैल्प को आराम देने में मदद करता है और झड़ते बालों की कई समस्याओं से बचाव में मददगार है।

नीली भृंगादि तेल के फायदे-Neelibringadi hair oil benefits

नीली भृंगादि तेल बालों के विकास को प्रोत्साहित कर सकता है और बालों के झड़ने को कम कर सकता है।जैसे तेल नारियल का तेल बालों के नुकसान के खिलाफ अपने सुरक्षात्मक गुणों के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है, इन्हें जड़ों से पोषित करता है जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।

पर ध्यान रखें कि कुछ व्यक्तियों को तेल में मौजूद विशिष्ट तत्वों से एलर्जी हो सकती है, जैसे नारियल तेल या नील या मुलेठी जैसी जड़ी-बूटियां। इनसे स्कैल्प में जलन हो सकती है और कुछ लोगों को ऑयली स्कैल्प की समस्या हो सकती है। तो, इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो