होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और मुहांसों का एक साथ उपचार करता है ये तेल, थमने लगता है बढ़ती उम्र का असर, जवान और हेल्दी दिखती है स्किन

2014 की एक रिसर्च के मुताबिक चमेली के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल, एंटीमाइक्रोबियल और जीवाणुरोधी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को संक्रमण, सूजन और मुंहासों से बचाते हैं।
Written by: Shahina Noor
नई दिल्ली | Updated: June 27, 2024 16:52 IST
कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि चमेली के तेल में स्किन की झाइयों को दूर करने वाले और स्किन को टाइट रखने वाले गुण मौजूद हैं।
Advertisement

सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गर्मी में स्किन की रंगत सबसे ज्यादा खराब होती है। इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है, स्किन से पसीने के साथ नेचुरल ऑयल निकलता है जो स्किन पर मुहांसों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स का कारण बनता है। आमतौर पर हर मौसम में स्किन का खास तरीके से ख्याल रखना जरूरी है। स्किन की देखभाल नहीं की जाए तो स्किन समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है और स्किन पर कई तरह की परेशानियां तंग करने लगती हैं।

आप जानते हैं कि कॉस्मेटिक स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपकी स्किन की नेचुरल रंगत को बिगाड़ रहा है। इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपको कुछ समय तक उसका रिजल्ट दिखता है उसके बाद फिर से आपकी स्किन मुरझी-मुरझी और बेजान दिखने लगती है। अगर आप नेचुरल तरीके से स्किन की रंगत में निखार लाना चाहते हैं तो आप चेहरे पर चमेली का तेल लगाएं।

Advertisement

चमेली का तेल स्किन पर जादुई असर करता है। कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि चमेली के तेल में स्किन की झाइयों को दूर करने वाले और स्किन को टाइट रखने वाले गुण मौजूद हैं। चमेली का तेल बढ़ती उम्र के असर को कम करता है और स्किन पर होने वाली सूजन को भी कंट्रोल करता है। एंटीऑक्सीडेंट, जीवाणुरोधी, एंटी एजिंग गुणों से भरपूर ये तेल स्किन को हेल्दी रखने के लिए बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि इस तेल से स्किन की और कौन-कौन सी परेशानियां दूर होंगी और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

स्किन की रंगत में लाता है निखार

अगर आप अपने डार्क रंग को फेयर करना चाहते हैं तो इस तेल का इस्तेमाल कीजिए। इस तेल का इस्तेमाल करने से स्किन में मेलेनिन का जमाव कम होता है और त्वचा का रंग निखरता है। चमेली का तेल चमेली के अर्क से निकाला जाता है जिसकी न सिर्फ खुशबू मदहोश करती है बल्कि उसका असर भी बहुत ज्यादा है। यह तेल स्किन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना मेलेनिन के उत्पादन को रोकती है। इसे स्किन को गोरा करने वाले एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को करता है धीमा

चमेली का तेल अपने एंटी एजिंग गुणों के कारण स्किन पर होने वाली फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है। यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और त्वचा की इलास्टिसिटी और संरचना को पुनर्स्थापित करता है। चमेली का तेल स्किन में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता हैं। ये तेल स्किन की उम्र बढ़ने में देरी करता है।

स्किन को करता है साफ

2014 की एक रिसर्च के मुताबिक चमेली का तेल ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और मुंहासों जैसी स्किन की समस्याओं को दूर करता है और स्किन की अंदर से सफाई करता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल, एंटीमाइक्रोबियल और जीवाणुरोधी गुणों के कारण ये स्किन को संक्रमण, सूजन और मुंहासों से बचाता है। स्किन को रिलैक्स करने में, स्किन को मुलायम बनाने में ये तेल बेहद असरदार साबित होता है।

स्किन को हाइड्रेट करता है ये तेल

चमेली का तेल असरदार तरीके से स्किन को हाइड्रेट करता है। यह स्किन की जलन और ड्राईनेस को कम करता है और स्किन को मॉइश्चर देता है। चमेली का तेल स्किन पोर्स को बंद किए बिना स्किन को नेचुरल तरीके से नमी देता है।

Advertisement
Tags :
oily skinskin careskin care routineskin care tips
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement