scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

सात साल में 37 लाख छोटे कारोबार बंद, नोटबंदी, जीएसटी और कोव‍ि‍ड ने तोड़ी कमर!

एनएसएस के 67वें और 73वें राउंड की सर्वे र‍िपोर्ट के साथ-साथ एएसयूएसई 2021-22 व एएसयूएसई 2022-23 के आंकड़ों की तुलना करें पता चलता है क‍ि नोटबंदी, जीएसटी और कोव‍िड लॉकडाउन के चलते इनकॉरपोरेटेड सेक्‍टर को काफी झटका लगा।
Written by: विजय कुमार झा
नई दिल्ली | Updated: June 25, 2024 19:49 IST
सात साल में 37 लाख छोटे कारोबार बंद  नोटबंदी  जीएसटी और कोव‍ि‍ड ने तोड़ी कमर
मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग सेक्‍टर में सात साल में करीब 9.3 प्रत‍िशत इकाइयां हुई बंद।
Advertisement

सरकार की ओर से जारी एक ताजा जानकारी का व‍िश्‍लेषण करने से पता चलता है क‍ि बीते सात साल में 37 लाख छोटे कारोबार बंद हो गए और इनमें काम करने वाले एक करोड़ 34 लाख लोग बेकार हो गए।

यह आंकड़ा मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग, ट्रेड और सर्व‍िस सेक्‍टर से जुड़ी छोटी असंगठ‍ित इकाइयों या छोटे कारोबार से जुड़े रहे लोगों का है। अकेले मैन्‍यूफैक्‍चर सेक्‍टर की ऐसी 18 लाख इकाइयां बंद हो गईं, ज‍िस वजह से 54 लाख लोग बेकार हो गए।

Advertisement

अनइनकॉरपोरेटेड सेक्टर में 54 लाख लोग हुए बेकार

अक्‍तूबर 2022 और स‍ितंबर 2023 के बीच देश के मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग सेक्‍टर में करीब 17.82 करोड़ अनइनकॉरपोरेटेड इकाइयां काम कर रही थीं। जुलाई 2015-जून 2016 के बीच इनकी संख्‍या 19.70 करोड़ लाख थी। यान‍ि, सात साल में करीब 9.3 प्रत‍िशत इकाइयां बंद की गईं।

उसी तरह इनमें काम करने वालों की संख्‍या भी 15 फीसदी ग‍िर कर 2015-16 के 3.60 करोड़ से 2022-23 में 3.06 करोड़ पहुंच गई। यानी इस सेक्‍टर में 54 लाख लोगों के पास काम नहीं रहा।

JOB | Skill India Mission

भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम क्र‍ियान्‍वयन मंत्रालय ने 2021-22 और 2022-23 के ल‍िए अन‍िगम‍ित सेक्‍टर के उद्यमों (ए.एस.यू.एस.ई) का वार्ष‍िक सर्वेक्षण या Annual Survey Of Unincorporated Sector Enterprises (ASUSE) र‍िपोर्ट जारी की है। इसमें द‍िए आंकड़ों की 2015-16 में राष्‍ट्रीय सांख्‍य‍िकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से आए 73वें राउंड के सर्वे र‍िपोर्ट से तुलना करने पर यह तस्‍वीर सामने आती है।

Advertisement

हालांक‍ि, 2021-22 से 2022-23 की तुलना करें तो कारोबारी इकाइयों और इनमें रोजगार पा रहे लोगों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। यह सर्वे पहले पांच साल पर होता था। आख‍िरी बार एनएसएस ने 73वें राउंड की सर्वे र‍िपोर्ट जारी की थी। फ‍िर, 2019-20 से इसे सालाना क‍िया जाने लगा।

इनकॉरपोरेटेड सेक्‍टर को लगा झटका

एनएसएस के 67वें और 73वें राउंड की सर्वे र‍िपोर्ट के साथ-साथ एएसयूएसई 2021-22 व एएसयूएसई 2022-23 के आंकड़ों की तुलना करें पता चलता है क‍ि नोटबंदी, जीएसटी और कोव‍िड लॉकडाउन के चलते इनकॉरपोरेटेड सेक्‍टर को काफी झटका लगा।

unemployment in india | ilo report
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने एक रिपोर्ट जारी कर भारत में बेरोजगारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला है। (PC- Freepik)

नीचे द‍िए गए टेबल से पता चलता है क‍ि 2015-16 से 2021-22 के बीच इनकॉरपोरेटेड इकाइयों की संख्‍या में 30 लाख से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट आई और इनमें काम करने वाले लोगों की संख्‍या 1.30 करोड़ से भी ज्‍यादा ग‍िर गई। यही वह दौर था जब नोटबंदी, जीएसटी और कोव‍िड लॉकडाउन का सामना करना पड़ा था।

किससे संबंधित है यह आंकड़ाएनएसएस 67वाँ राउंड
(2010-11)
एनएसएस 73वां राउंड
(2015-16)
ASUSE
(2021-22)
ASUSE
(2022-23)
प्रतिष्ठानों की संख्या (लाख में)57.763.459.765.4
श्रमिकों की संख्या (लाख में)108111.397.9109.6
प्रतिष्ठानों में काम पर रखे गए श्रमिकों का प्रतिशत (%)15.415.81415

बता दें क‍ि अनइनकॉरपोरेटेड एंटरप्राइजेज वैसे कारोबार या कारोबारी इकाइयां हैं जो कानूनी रूप से स्‍वतंत्र ईकाई नहीं मानी जातीं। कुल म‍िला कर यह अनौपचार‍िक सेक्‍टर में चलने वाला छोटा कारोबार है, जो व्‍यक्‍त‍ि अकेले दम पर या पार्टनरश‍िप में करता है।

2020-21 का सर्वे पायलट के तौर पर क‍िया गया था। पहला एएसयूएसई सर्वे 2021-22 में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच क‍िया गया था। दूसरा, एएसयूएसई 2022-23 अक्‍तूबर 2022 से स‍ितंबर 2023 के बीच क‍िया गया।

economy
अन‍िगम‍ित सेक्‍टर के उद्यमों (ए.एस.यू.एस.ई) का वार्ष‍िक सर्वेक्षण या Annual Survey Of Unincorporated Sector Enterprises (ASUSE) र‍िपोर्ट से ल‍िया गया स्‍क्रीनशॉट
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो