scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

ज‍िमी कार्टर के कहने पर इंद‍िरा ने हटाया था आपातकाल- अमेर‍िका में फाली एस नरीमन ने क‍िया ज‍िक्र तो जज ने मांग ल‍िया था 'सबूत'

25 जून 1975 की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगा दिया था।
Written by: Pawan Upreti
नई दिल्ली | Updated: June 24, 2024 17:35 IST
ज‍िमी कार्टर के कहने पर इंद‍िरा ने हटाया था आपातकाल  अमेर‍िका में फाली एस नरीमन ने क‍िया ज‍िक्र तो जज ने मांग ल‍िया था  सबूत
21 महीने तक चला था देश में आपातकाल का दौर। (Source-PTI)
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने से पहले अपने भाषण में आपातकाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हो रहे हैं और देशवासी संकल्‍प लेंगे क‍ि भारत में अब कोई ऐसी ह‍िम्‍मत नहीं करेगा जैसी 50 साल पहले की गई थी।

Advertisement

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमला बोलते रहे हैं।

Advertisement

25 जून 1975 की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगा दिया था। यह आपातकाल 21 महीने तक चला और इसे भारतीय इतिहास का सबसे काला दौर माना जाता है।

India Gandhi emergency

संजय गांधी ने कहा था- मां नहीं कराएंगी चुनाव

द इंडियन एक्सप्रेस में 3 फरवरी, 2019 में अपने कॉलम 'इनसाइड ट्रैक' में कूमी कपूर ने कुलदीप नैयर की एक क‍िताब (On Leaders and Icons) के हवाले से आपाताकाल के बारे में एक बात ल‍िखी थी। वह क‍िताब तब तक बाजार में नहीं आई थी। क‍िताब के हवाले से कूमी कपूर ने ल‍िखा था क‍ि आपातकाल हटाए जाने के बाद संजय गांधी ने कुलदीप नैयर को बताया था कि वह यह मान कर चल रहे थे कि उनकी मां तीन-चार दशक तक चुनाव नहीं कराएंगी।

Advertisement

इसके कुछ ही द‍िन बाद (आठ फरवरी) को प्रख्‍यात कानूनव‍िद फाली एस. नरीमन ने द इंडियन एक्सप्रेस में ही A Tentalising Mystery शीर्षक से एक आर्टिकल लिखा। इसमें उन्‍होंने कूमी कपूर की बात का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि यह हमारे समय का अनसुलझा सवाल है क‍ि आखिर इंदिरा गांधी ने आपातकाल क्यों हटा लिया और मार्च, 1977 में चुनाव कराने का फैसला क्यों किया।

Advertisement

नरीमन लिखते हैं कि आपातकाल के बाद चुनाव कराने की इस बात को लेकर उन्हें भारत में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन उच्चायुक्त ब्रूस ग्रांट की कही हुई एक बात याद आ गई।

Lal krishna advani
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Express archive photo)

ग्रांट ने बताया था नरीमन को

ब्रूस ग्रांट के साथ वह शाम को नेहरू पार्क में घूमने जाते थे। ग्रांट ने उन्हें बताया था कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने अपनी भारत यात्रा के दौरान इंदिरा गांधी से कहा था कि उन्हें कानून के रास्ते पर चलना चाहिए। तब मार्च, 1977 में इंद‍िरा ने चुनाव कराया था।

इसका मतलब यह हुआ कि कार्टर ने भारत में आपातकाल के दौर को खत्म करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की ओर लौटने का आग्रह इंदिरा गांधी से किया था। ग्रांट के मुताबिक, उन्हें यह बात इंदिरा गांधी ने ही बताई थी।

आडवाणी को भी ऐसा कुछ याद नहीं

फाली एस. नरीमन लिखते हैं कि उन्होंने यह बात कई लोगों को बताई। यह बात उन्होंने 1995 में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ लंच के दौरान भी दोहराई। लंच में मौजूद जस्टिस रूथ गिन्सबर्ग को यह बात दिलचस्प लगी और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपनी इस बात के समर्थन में कोई विश्वसनीय दस्तावेज का हवाला दे सकता हूं।

Indiara Gandhi Emergency|Election
इंदिरा गांधी। फाइल फोटो -(इंडियन एक्सप्रेस)।

नरीमन लिखते हैं कि वह भारत वापस आये लेकिन इस संबंध में उन्हें कुछ भी ठोस नहीं मिला। उस दौरान विपक्ष के नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी (जिन्हें आपातकाल के दौरान जेल में रखा गया था) ने उन्हें बताया कि जिमी कार्टर ने इंदिरा गांधी से मार्च, 1977 में चुनाव कराने के लिए कहा हो, उन्हें ऐसी कोई बात याद नहीं है।

नरीमन लिखते हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक शख्स ग्रानविले ऑस्टिन से इस बारे में पूछा और ऑस्टिन ने लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस में जिमी कार्टर वाली बात को खोजा लेकिन उन्हें भी कुछ नहीं मिला।

नरीमन ने जस्टिस रूथ गिन्सबर्ग को 17 जुलाई, 1995 को एक पत्र लिखा और इस बात के लिए माफी मांगी कि उन्होंने उन्हें (जस्टिस रूथ को) गुमराह किया है।

नरीमन ने कहा कि वह कूमी कपूर का कॉलम पढ़ने से पहले हमेशा यही सोचते थे कि यह उन चीजों को याद करने जैसा है, जो कभी हुई ही नहीं हैं। लेकिन अब हो सकता है कि इसे लेकर भारत में कुछ रिसर्च होगी कि आखिर इंदिरा गांधी के दिमाग को किसने बदला और उन्होंने मार्च, 1977 में चुनाव कराने का फैसला क्यों किया।

उनके बेटे संजय गांधी जो उस समय इंदिरा गांधी के सबसे करीबी शख्स थे वह भी इस बारे में नहीं जानते थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो