scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Rahul Speech Expunged: कैसे और कौन र‍िकॉर्ड से हटाता है क‍िसी सांसद की बात, राहुल ने अपनी बात हटाने पर ओम ब‍िरला को ल‍िखी च‍िट्ठी

संव‍िधान के आर्ट‍िकल 105 (2) में कहा गया है क‍ि सदन के अंदर कही गई बातों को लेकर क‍िसी भी सांसद को क‍िसी अदालत या कमेटी के सामने खड़ा नहीं क‍िया जा सकता।
Written by: Vijay Jha
नई दिल्ली | Updated: July 02, 2024 14:32 IST
rahul speech expunged  कैसे और कौन र‍िकॉर्ड से हटाता है क‍िसी सांसद की बात  राहुल ने अपनी बात हटाने पर ओम ब‍िरला को ल‍िखी च‍िट्ठी
1 जुलाई, 2024 को बतौर नेता प्रत‍िपक्ष राहुल गांधी ने अपना पहला भाषण द‍िया था। उनकी कई बातों पर सत्‍ता पक्ष ने घोर आपत्‍त‍ि जताई थी और तीखा व‍िरोध क‍िया था। (फोटो सोर्स: पीटीआई)
Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बतौर नेता प्रत‍िपक्ष लोकसभा में जो पहला भाषण द‍िया, उसके कुछ अंश र‍िकॉर्ड से हटा द‍िए गए हैं। राहुल ने इस पर आपत्‍त‍ि जताते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष को च‍िट्ठी ल‍िखी है।

Advertisement

सदन में सांसदों द्वारा कही गई बातों में से कोई अंश हटाने का अध‍िकार लोकसभा अध्‍यक्ष या पीठासीन पदाध‍िकारी के पास होता है। इस प्रावधान का मकसद है क‍ि सांसद बोलने की आजादी का दुरुपयोग न कर सकें। इस प्रावधान को अमल में लाने के ल‍िए न‍ियम बने हैं। इसमें यह बताया गया है क‍ि भाषण का अंश हटाए जाने का आधार क्‍या होगा और प्रक्र‍िया क्‍या होगी।

Advertisement

ऐसे भी उदाहरण देखे गए हैं जब र‍िकॉर्ड से हटाई गई बात को वापस शाम‍िल कर ल‍िया गया है। मतलब हटाने का फैसला पलट द‍िया गया है। 2023 में ही मानसून सत्र में बीजेपी सांसद न‍िश‍िकांत दुबे के मामले में ऐसा हुआ था।

हटाने के बाद वापस शामिल किया गया था निशिकांत दुबे का बयान

7 अगस्‍त, 2023 को न‍िश‍िकांत दुबे ने कहा था क‍ि कांग्रेस, न्‍यूजक्‍ल‍िक और दो पत्रकारों के चीन से संबंध हैं। कांग्रेस ने इस बयान पर आपत्‍ति‍ जताई तो सदन के र‍िकॉर्ड से इस बात को हटा द‍िया गया, लेक‍िन देर शाम लोकसभा की वेबसाइट पर दुबे के इस बयान को शाम‍िल कर ल‍िया गया था। तब लोकसभा अध्‍यक्ष ब‍िरला ने कहा था क‍ि सदन में स्‍पीकर सर्वोपर‍ि है और उसके पास र‍िकॉर्ड से हटाए गए अंश को वापस लेने का भी अध‍िकार है।

सदन के अंदर कही बातों पर क‍िसी सांसद को अदालत या कमेटी के सामने खड़ा नहीं क‍िया जा सकता

संव‍िधान के आर्ट‍िकल 105 (2) में कहा गया है क‍ि सदन के अंदर कही गई बातों को लेकर क‍िसी भी सांसद को क‍िसी अदालत या कमेटी के सामने खड़ा नहीं क‍िया जा सकता। लेक‍िन, इसका मतलब यह नहीं है क‍ि सांसद सदन के भीतर कुछ भी बोल सकते हैं। सदन के अंदर सांसद का भाषण संसदीय न‍ियमों में बताए गए अनुशासन के दायरे में और सांसदों के साथ सदभाव के तहत होना चाह‍िए। साथ ही, यह स्‍पीकर द्वारा कार्यवाही संचालन के दायरे में होगा।

Advertisement

ऐसी पाबंदी यह सुन‍िश्‍च‍ित करेगी क‍ि सांसद सदन के भीतर क‍िसी अपमानजनक, अभद्र, अमर्याद‍ित या असंसदीय शब्‍द का प्रयोग नहीं कर सकें। लोकसभा की कार्यवाही चलाने के ल‍िए बनाए गए न‍ियमों में से रूल 380 कहता है क‍ि अगर स्‍पीकर को लगता है क‍ि चर्चा के दौरान कोई अपमानजनक, अभद्र, अमर्याद‍ित या असंसदीय शब्‍द बोला गया है तो ऐसे शब्‍द वह सदन की कार्यवाही के र‍िकॉर्ड से न‍िकालने का आदेश दे सकते हैं।

क्या कहता है रूल 381

रूल 381 में बताया गया है क‍ि सदन की कार्यवाही के र‍िकॉर्ड से बाहर न‍िकाले गए अंश को तारांक‍ित क‍िया जाएगा और इसके ल‍िए ट‍िप्‍पणी भी ल‍िखी जाएगी। साथ ही यह भी ल‍िखा जाएगा 'अध्‍यक्ष के आदेश से र‍िकॉर्ड में शाम‍िल नहीं'।

लोकसभा सच‍िवालय में न‍िदेशक रहे के. श्रीन‍िवासन ने इंड‍ियन एक्‍सप्रेस को बताया था, 'अगर कोई सदस्‍य ऐसे शब्‍द इस्‍तेमाल करता है जो असंसदीय, अभद्र या सदन की गर‍िमा को ठेस पहुंचातो हो तो र‍िपोर्ट‍िंग सेक्‍शन के प्रमुख इसे स्‍पीकर या पीठासीन अध‍िकारी को भेजते हैं। वह साथ में संबंध‍ित न‍ियमों का भी हवाला देते हैं और उन शब्‍दों को कार्यवाही से हटाने की स‍िफार‍िश करते हैं।

क्या हैं स्पीकर के अधिकार?

स्‍पीकर को रूल 380 के तहत उसे कार्यवाही से न‍िकालने या उनका इस्‍तेमाल रोकने का आदेश देने का अध‍िकार है। अगर स्‍पीकर ऐसा आदेश देते हैं तो र‍िपोर्ट‍िंग सेक्‍शन र‍िकॉर्ड से उन शब्‍दों को न‍िकाल देते हैं और नोट ल‍िखते हैं क‍ि अध्‍यक्ष के आदेश से रिकॉर्ड में शाम‍िल नहीं क‍िया गया।

सत्र के अंत में र‍िकॉर्ड से न‍िकाले गए सभी शब्‍दों या वाक्‍यांशों की सूची और इन्‍हें न‍िकाले जाने का कारण स्‍पीकर के दफ्तर, संसद टीवी और संपादकीय व‍िभाग को भी भेजा जाता है। न‍िकाले गए अंश को मीड‍िया में र‍िपोर्ट नहीं क‍िया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो