होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की दो दर्जन सीटों पर द‍िख सकता है सत्‍ता व‍िरोधी लहर का असर

इस चुनाव से यह भी तय होगा क‍ि क्‍या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे। अगर वह बने तो पहले प्रधानमंत्री पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू की तरह वह भी लगातार तीन चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले शख्‍स बन जाएंगे।
Written by: shrutisrivastva
नई दिल्ली | Updated: April 26, 2024 16:11 IST
दूसरे चरण की सीटों का हाल (PC- PTI)
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 राज्‍यों और जम्‍मू की ज‍िन 88 सीटों पर चुनाव हुए उनमें से 26 सीटें ऐसी हैं जहां सत्‍ता व‍िरोधी लहर (एंटी इंकम्‍बेंसी) हो सकती है। इनमें से 18 सीटों पर भाजपा और 8 पर कांग्रेस लगातार तीन चुनावों से जीत रही है। तीन सीटें ऐसी हैं जहां प‍िछले तीन चुनावों में श‍िवसेना की जीत हुई है। 2019 में इनमें से 56 सीटें एनडीए और 25 यूपीए को गई थीं। सात अन्‍य पार्ट‍ियों को म‍िली थीं।

कांग्रेस और बीजेपी के ल‍िए क्‍या उम्‍मीदें

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 52 में से 15 सीटें केरल से आईं। चूंकि केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में ही मतदान हुआ। मतलब कांग्रेस के ल‍िए 26 मई का मतदान सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदों वाला रहना चाह‍िए। हालांकि, उसने दूसरे चरण में मतदान होने वाले 82 लोकसभा क्षेत्रों में से केवल 17 में जीत हासिल की थी। शेष छह संसदीय क्षेत्र असम और जम्मू-कश्मीर में हैं जिनकी सीमाएं 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद परिसीमन में फिर से खींची गईं, इसलिए उन्हें इस विश्लेषण से बाहर रखा गया है।

Advertisement

इन 82 लोकसभा क्षेत्रों में से केरल के बाहर केवल दो सीटें जो कांग्रेस ने जीतीं, वे एकमात्र लोकसभा क्षेत्र बैंगलोर ग्रामीण और किशनगंज हैं जो उसने 2019 के चुनाव में कर्नाटक और बिहार में जीती थीं। जैसा कि इन आंकड़ों से पता चलता है यह कांग्रेस के लिए केवल रिलेटिव टर्म्स में एक अच्छा चरण है।

कांग्रेस के लिए मजबूत चरण

जहां यह कांग्रेस के लिए सबसे मजबूत चरण हो सकता है (कांग्रेस और सहयोगियों के लिए दूसरा सबसे मजबूत चरण), यह अन्य चरणों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के लिए केवल चौथा सबसे कमजोर चरण है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 2019 में इन लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी बिल्कुल भी कमजोर पार्टी नहीं थी। पार्टी ने 82 सीटों में से 47 जीती थी। वहीं बीजेपी के सहयोगियों ने अन्य नौ सीटें जीतीं थीं। हालांकि, कम से कम महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस के सहयोगियों को पिछली जीत को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2019 के चुनावों के बाद से शिवसेना (भाजपा की सहयोगी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जो 2019 में कांग्रेस की सहयोगी थी) दोनों में विभाजन हो गया है और अब दोनों अलग-अलग गठबंधन में हैं।

ग्रामीण बनाम शहरी वोटर्स

2011 की जनगणना के आंकड़ों से पता चलता है कि जहां तक ग्रामीण संरचना का सवाल है, दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्र औसत भारतीय क्षेत्रों के समान हैं। इन 82 लोकसभा सीटों में ग्रामीण आबादी की औसत हिस्सेदारी लगभग 67.5% थी, जबकि पूरे भारत के लिए ग्रामीण आबादी की औसत हिस्सेदारी 68.8% थी। निश्चित रूप से, यह औसत कम है क्योंकि कुछ बड़े शहरी केंद्र और क्षेत्र - जैसे कि कर्नाटक में बैंगलोर संसदीय क्षेत्र और केरल में अधिकांश संसदीय क्षेत्रों में भी आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में ग्रामीण आबादी का औसत (मध्यम मूल्य) 76.1% था, जबकि सभी क्षेत्रों को मिलाकर यह 76.9% था।

इन सीटों पर अधिक मतदान

आज जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनका समग्र मतदान 2009 के बाद से हमेशा राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा है। इसके अलावा, इन सीटों पर राष्ट्रीय औसत की तुलना में 2009 के बाद से मतदान में वृद्धि भी दिखाई दी है। इन 82 लोकसभा क्षेत्रों में से 39 में 2009 में राष्ट्रीय औसत से अधिक मतदान हुआ। यह संख्या 2014 में 44 और 2019 में 50 लोकसभा क्षेत्र थी। पहले चरण में कम मतदान की प्रारंभिक प्रवृत्ति को देखते हुए मौजूदा चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत अधिक मतदान का रुझान जारी रहता है।

नरेंद्र मोदी बनाम नेहरू

इस चुनाव से यह भी तय होगा क‍ि क्‍या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे। अगर वह बने तो पहले प्रधानमंत्री पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू की तरह वह भी लगातार तीन चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले शख्‍स बन जाएंगे।

चुनावी वर्ष जीतने वाली पार्टी PM बने
1951 कांग्रेस (364/489)जवाहरलाल नेहरू
1957कांग्रेस (371/494)जवाहरलाल नेहरू
1962कांग्रेस (361/495)लाल बहादुर शास्त्री
1967 कांग्रेस (352/518)इंदिरा गांधी
1971कांग्रेस (352/518)इंदिरा गांधी
1977जनता पार्टी (295/542)पहले मोरारजी देसाई फिर चरण सिंह
1980कांग्रेस (353/529)इंदिरा गांधी
1984कांग्रेस (414/514)राजीव गांधी
1989जनता दल (143/529)पहले वीपी सिंह फिर चंद्रशेखर
1991कांग्रेस (244/521)पीवी नरसिम्हा राव
1996बीजेपी (161/543), कांग्रेस (140/543)अटल बिहारी वाजपेयी फिर देवगौड़ा फिर इंदर कुमार गुजराल
1998बीजेपी (182/543)अटल बिहारी वाजपेयी
1999बीजेपी (182/543)अटल बिहारी वाजपेयी
2004 कांग्रेस (145/543)मनमोहन सिंह
2009कांग्रेस (206/543)मनमोहन सिंह
2014 बीजेपी (282/543)नरेंद्र मोदी
2019बीजेपी (303/543)नरेंद्र मोदी
Advertisement
Tags :
Chunav SpecialLoksabha ElectionVotingलोकसभा चुनाव 2024
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।