scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Fact Check: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के जश्न के दौरान पाकिस्तानी झंडे नहीं लहराए गए

Jansatta fact Check: महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में एमवीए के जश्न के दौरान पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया, वायरल दावा झूठा है।
Written by: akshat.kakkad@rtcamp.com
नई दिल्ली | Updated: June 05, 2024 16:26 IST
fact check  महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के जश्न के दौरान पाकिस्तानी झंडे नहीं लहराए गए
वायरल दावा झूठा है।(PC-X)
Advertisement

लाइटहाउस जर्नलिज्म को कुछ पोस्ट मिली, जिनमें बताया गया था कि महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद जश्न के दौरान मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडे लहराए थे। जांच के दौरान हमने पाया कि झंडा पाकिस्तान का नहीं, बल्कि इस्लामी झंडा है।

Advertisement

क्या है दावा?

X यूजर Sudarshan Marathi ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://ghostarchive.org/archive/FtFNO

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

इसी तरह का एक और वीडियो भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Advertisement

नासिक का एक और वीडियो उसी एक्स यूजर द्वारा इसी दावे के साथ शेयर किया गया।

Advertisement

जांच पड़ताल:

हमने अपनी जांच की शुरुआत वीडियो में दिख रहे झंडे की तस्वीर की जांच करके की।

वीडियो में दिख रहा झंडा हरा रंग का था, जिस पर एक अर्धचंद्र और एक तारा था, जो इस्लाम का प्रतीक है।

इसके बाद हमने पाकिस्तान के झंडे की जांच की।

पाकिस्तान के झंडे में गहरे हरे रंग के साथ एक सफेद खड़ी पट्टी, एक सफेद अर्धचंद्र और बीच में एक पांच नुकीले तारे होते हैं।

यह वीडियो वास्तव में अहमदनगर के वेस्टन स्क्वायर का था, लेकिन गूगल मैप पर वास्तविक स्थान में कुछ समानताएं पाई गईं।

नासिक का होने का दावा करते हुए शेयर किए गए वीडियो में भी लोगों को पाकिस्तान का नहीं बल्कि इस्लामी झंडा लहराते देखा गया।

जांच के अगले चरण में हमने अहमदनगर के नीलेश लंके फाउंडेशन के सचिव राहुल जावरे से संपर्क किया, जिन्होंने स्पष्ट किया कि एमवीए (महा विकास अघाड़ी) की जीत का जश्न मनाने वाले मुसलमान किसी संगठन या किसी इस्लामी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं थे।

निष्कर्ष: महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में एमवीए के जश्न के दौरान पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया, वायरल दावा झूठा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो