scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Faizabad Seat Uttar Pradesh Lok Sabha Result 2024: अयोध्‍या में भी नहीं चला 'राम मंद‍िर फैक्‍टर'? बीजेपी के लल्‍लू स‍िंंह हारे

पांच बार के व‍िधायक लल्‍लू स‍िंह तीसरी बार अयोध्‍या के चुनावी मैदान में थे।
Written by: shrutisrivastva
नई दिल्ली | Updated: June 05, 2024 16:26 IST
faizabad seat uttar pradesh lok sabha result 2024  अयोध्‍या में भी नहीं चला  राम मंद‍िर फैक्‍टर   बीजेपी के लल्‍लू स‍िंंह हारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही अयोध्‍या में राम मंद‍िर प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में मुख्‍य भूम‍िका न‍िभाई थी। बीजेपी नेताओं ने मंद‍िर बनाने का श्रेय भी अपनी पार्टी और प्रधानमंत्री को द‍िया।
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले ज‍िस अयोध्‍या में राम मंद‍िर की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के नाम पर बीजेपी ने वोट मांगा, वहां उसके उम्‍मीदवार लल्‍लू स‍िंह को जीत के लाले पड़ गए।

Advertisement

2014 और 2019 में लगातार जीतने वाले लल्‍लू स‍िंह 2024 में सपा उम्‍मीदवार से लगातार पीछे चल रहे हैं। पांच बार के व‍िधायक लल्‍लू स‍िंह तीसरी बार अयोध्‍या से संसद पहुंचने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Advertisement

2019 में वह करीब 50 फीसदी वोट पाकर 65477 मतों के अंतर से जीते थे। तब फैजाबाद में कुल 1087121 वोट पड़े थे। इनमें से 529021 लल्‍लू स‍िंह को म‍िले थे।

फैजाबाद में क‍िसे म‍िले क‍ितने वोट?

फैजाबाद सीट से बीजेपी ने इस बार लल्लू सिंह को फिर मौका दिया है, वही सपा ने अवधेश प्रसाद को उतारा है। प‍िछले चुनाव में बीजेपी को 48.66 प्रत‍िशत और सपा को 42.64 फीसदी वोट म‍िले थे। बता दें क‍ि 2019 में सपा के साथ बसपा भी थी। इस बार सपा के साथ कांग्रेस है। सपा उम्‍मीदवार को इस बार भी प‍िछली बार के बराबर ही वोट म‍िले हैं, जबक‍ि भाजपा के वोट प्रत‍िशत में करीब पांच फीसदी की कमी आई है।

पार्टीप्रत्याशीम‍िले वोट
बीजेपीलल्लू सिंह497825
सपाअवधेश प्रसाद552177
बसपासच्चिदानंद पांडे45993
सीपीआईअरविंद सेन15347
निर्दलीयसुनील कुमार3814
निर्दलीयजगत सिंह1248
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 4 जून, शाम 6.30 बजे उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताब‍िक

फैजाबाद लोकसभा चुनाव परिणाम

फैजाबाद से अब तक कुल सात बार कांग्रेस जीती है, चार बार बीजेपी और एक-एक बार समाजवादी पार्टी, बीएसपी और भाकपा ने जीत दर्ज की है। पिछले दो बार से लगातार इस सीट से बीजेपी जीत का परचम लहरा रही है।

Advertisement

पिछले आम चुनावों में यहां बीजेपी के लल्लू सिंह ने जीत हासिल की थी, उन्होंने सपा के आनंद सेन यादव को हराया था। लल्लू सिंह को 5.29 लाख और आनंद को 4.63 लाख वोट मिले थे। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनावों की बात की जाए तो फैजाबाद से बीजेपी के लल्लू सिंह ने जीत हासिल की थी, उन्होंने सपा के मित्रसेन यादव को हराया था। लल्लू सिंह को 4.91 लाख और मित्रसेन को 2.08 लाख वोट मिले थे।

Advertisement

Source- Indian Express

फैजाबाद का जातीय समीकरण

फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से चार (दरियाबाद, रुदौली, बीकापुर और अयोध्या) पर भाजपा का कब्जा है जबकि एक (मिल्कीपुर) का प्रतिनिधित्व सपा के अवधेश प्रसाद करते हैं।  फैजाबाद सीट पर 84 फीसदी के करीब हिंदू वोटर हैं, वहीं 26 प्रतिशत ओबीसी समुदाय हैं। यहां 13 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं। योगी सरकार ने कुछ सालों पहले ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जिला कर दिया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो