होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Fact Check: जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से नहीं किया इनकार, वायरल दावा गलत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से इनकार नहीं किया। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हाल ही में इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में सहायक स्टाफ का सदस्य है। वायरल दावा झूठा है।
Written by: Ankita Deshkar
नई दिल्ली | Updated: June 28, 2024 13:41 IST
जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से किया इंकार, ऐसा दावा कर वायरल हो रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट। (PC: X)
Advertisement

लाइटहाउस जर्नलिज्म को व्यापक रूप से शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप किया था। ऐसा करके पीएम मोदी ने अमेरिका को उसकी जगह दिखाई। जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जो बाइडेन नहीं है, वायरल दावा झूठा है।

क्या है दावा?

X यूजर @Congress_Indira ने वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://archive.ph/uKmmm

Advertisement

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

वीडियो की शुरुआत थोड़ी धुंधली है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हाल ही में हुए G7 शिखर सम्मेलन का है, क्योंकि वीडियो के अंत में दिख रही महिला इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं।

फिर हमने गूगल कीवर्ड सर्च करके शुरुआत की।

हमें फर्स्टपोस्ट के YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, यह वीडियो व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे वीडियो की तुलना में स्पष्ट था।

वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जो बाइडेन नहीं है। यह व्यक्ति जी7 शिखर सम्मेलन में सहायक स्टाफ का हिस्सा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ने की दिशा दिखा रहा था।

फर्स्टपोस्ट पर पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।

हमने CNN-News18 के यूट्यूब चैनल पर भी इसी तरह का दृश्य देखा।

इन दोनों वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी को गाइड करते हुए जो व्यक्ति दिख रहा है, वह जो बाइडेन नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में G7 की पृष्ठभूमि में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बातचीत की और उनसे हाथ भी मिलाया, जैसा कि नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से इनकार नहीं किया। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हाल ही में इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में सहायक स्टाफ का सदस्य है। वायरल दावा झूठा है।

Advertisement
Tags :
G7italyJoe BidenNarendra Modiलाइटहाउस जर्नलिज्म - Lighthouse Journalism
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement