scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Election Results 2024: पूरी तरह गलत साब‍ित हुआ Axis My India का एग्‍जि‍ट पोल, टीवी पर रोने लगे एमडी प्रदीप गुप्ता, प‍िछली बार क‍िया था डांस

प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में उनका चुनावी सर्वेक्षण गलत साबित हुआ है और इन राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन उनके द्वारा लगाए गए अनुमान से बेहद नीचे रहा है।
Written by: Pawan Upreti
नई दिल्ली | Updated: June 06, 2024 14:03 IST
lok sabha election results 2024  पूरी तरह गलत साब‍ित हुआ axis my india का एग्‍जि‍ट पोल  टीवी पर रोने लगे एमडी प्रदीप गुप्ता  प‍िछली बार क‍िया था डांस
Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता।
Advertisement

देश भर में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के दौरान सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा एनडीए गठबंधन के खराब प्रदर्शन और इंडिया गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन की रही, उतनी ही चर्चा एक वायरल वीडियो को लेकर भी दिखाई दी। यह वायरल वीडियो Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता का है।

Advertisement

Axis My India पिछले कई चुनावों में India Today के लिए चुनावी सर्वे करता है। इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सर्वे किया गया था।

Advertisement

चुनाव नतीजे आने के दौरान प्रदीप गुप्ता स्टूडियो में बैठकर चुनावी चर्चा कर रहे थे। लेकिन जब Axis My India ने जो आंकड़े चुनाव नतीजों को लेकर दिए थे, वह पूरी तरह गलत साबित होने लगे तो प्रदीप गुप्ता रोने लगे। तब एंकर राजदीप सरदेसाई और राहुल कंवल ने उन्हें ढांढस बंधाया।

Axis My India ने सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के बाद जो आंकड़े जारी किए थे, उनके मुताबिक उन्होंने एनडीए गठबंधन को 361-401, इंडिया गठबंधन को 131-166 और अन्य को 8 से 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।

लेकिन चुनाव नतीजे इसके पूरी तरह उलट आ रहे हैं। शाम 7 बजे तक आए चुनाव नतीजों के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 290 जबकि इंडिया गठबंधन को 235 सीटें मिलती दिख रही हैं। निश्चित रूप से यह प्रदीप गुप्ता के Axis My India की ओर से बताए गए आंकड़ों के पूरी तरह उलट है।

Advertisement

Exit Poll Results Lok Sabha Chunav 2024: क‍िस एग्‍ज‍िट पोल ने क‍िसे दीं क‍ितनी सीटें

चैनल/एजेंसीएनडीएइंड‍ियाअन्‍य
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी न्यूज-सी वोटर353-383152-1824-12
इंडिया टीवी-सीएनएक्स371-401109-13928-38
र‍िपब्‍ल‍िक भारत-मैट्रीज353-368118-13343-48
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या40010736
जन की बात362-392141-16110-20
न्‍यूज नेशन342-378153-16921-23
र‍िपब्‍ल‍िक टीवी-पी मार्क35915430
इं‍ड‍िया न्‍यूज-डी डायनाम‍िक्‍स37112547
दैनिक भास्कर (अपने पत्रकारों का अनुमान)281-350145-20133-49
टाइम्स नाऊ-ईटीजी35815233
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट34216635
इंडिया डेली लाइव360-40696-11630-60

कभी स्टूडियो में नाचे भी थे प्रदीप गुप्ता 

प्रदीप गुप्ता के रोने के इस वायरल वीडियो के बीच उनके पुराने वीडियो की भी चर्चा हुई है जिसमें उन्होंने इंडिया टुडे के स्टूडियो में डांस किया था। तब उन्होंने 2020 में हुए दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए सर्वे किया था। Axis My India की ओर से अनुमान लगाया गया था कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 और बीजेपी को 2 से 11 के बीच सीटें मिलेगी और जब चुनाव नतीजे आए तो यह सही साबित हुआ क्योंकि 70 सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थी और बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी।

Advertisement

क्या बोले प्रदीप गुप्ता?

प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में उनका चुनावी सर्वेक्षण गलत साबित हुआ है और इन राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन उनके द्वारा लगाए गए अनुमान से बेहद नीचे रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें दलित वोटों की भी भूमिका रही है और दलित मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन का समर्थन किया है।

प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में Axis My India ने एनडीए को कम से कम 67 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी लेकिन यह 38 के आसपास सीटें जीत रहा है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए 26 से 32 सीटों का अनुमान लगाया था लेकिन बीजेपी को 11 सीट मिली हैं। महाराष्ट्र में भी एनडीए को 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था लेकिन वह 20 के आसपास सीटें जीत रहा है। गुप्ता ने कहा कि इन तीन राज्यों ने एनडीए गठबंधन को मिलने वाली कुल सीटों में 60 सीटों का अंतर पैदा कर दिया।

Exit Poll 2024 | Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll Result | CSDS Sanjay Kumar |
Exit Poll अक्‍सर गलत भी साब‍ित होते रहे हैं।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि Axis My India इस मामले में पूरी तरह गलत साबित हुआ और वे इसका आत्ममंथन करेंगे कि आखिर गलती कहां हुई है।

प्रदीप गुप्ता ने यह भी कहा कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, तमिलनाडु और कुछ अन्य राज्यों के साथ ही चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी Axis My India की ओर से दिए गए आंकड़े लगभग सही साबित हुए हैं।

यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि पिछले तीन चुनाव- 2009, 2014 और 2019 में एग्जिट पोल औसत रूप से फेल रहे हैं।

BJP Exit Poll
क्या सही साबित होंगे एग्जिट पोल?
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो