होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

अबू धाबी के बाद मॉस्को में भी भव्य हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी, PM मोदी के रूस दौरे से पहले उठी मांग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जुलाई को रूस के दौरे पर जाने वाले हैं। इस यात्रा से पहले मॉस्को में हिंदू मंदिर के निर्माण को लेकर मांग तेज हो गई है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: July 01, 2024 11:59 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Source- AP)
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह रूस के दौरे पर जा रहे हैं। 8 जुलाई को मॉस्को में मौजूद रहेंगे। उनके दौरे से पहले मॉस्को में हिंदू मंदिर के निर्माण की मांग जोर पकड़ रही है। नेपाल और भारत जैसे दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में सबसे ज्यादा माना जाने वाले हिंदू धर्म ने 1900 के दशक के आसपास रूस में मौजूदगी दर्ज कराना शुरू कर दी थी। रूस में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म मानने वाले हैं।

किसने की मांग

मॉस्को में हिंदू मंदिर की मांग इंडियन बिजनेस अलायंस और इंडियन नेशनल कल्चरल सेंटर की ओर से की गई है। इंडियन बिजनेस अलायंस के अध्यक्ष स्वामी कोटवानी ने मांग की है कि मॉस्को में एक भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। बता दें कि मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में कई ISKCON मंदिर पहले से मौजूद हैं। स्वामी कोटवानी का कहना है कि मॉस्को में भव्य हिंदू मंदिर बनने से यह भारतीय प्रवासियों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनेगा। इतना ही नहीं मॉस्को में यह भारतीयों के एकता और आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Advertisement

PM मोदी ने अबू धाबी में किया था हिंदू मंदिर का उद्घाटन

बता दें कि पीएम मोदी ने इसी साल संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (BAPS) ने भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर की 7 मीनारें यूएई की 7 अमीरातों का प्रतीक है। इस मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि अबू धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थल ही नहीं है, ये मानवता की सांझी विरासत का शेयर्ड हेरिटेज का प्रतीक है।

पुतिन के साथ पीएम मोदी का खास रिश्ता

बता दें कि पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीथ खास रिश्ता है। पीएम मोदी ने जब चुनाव में जीत दर्ज की थी तो पुतिन ने फोन कर उन्हें बधाई दी थी। पीएम मोदी शपथ ग्रहण के बाद जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए इटली गए थे। इसके बाद उनका पहला विदेश दौरा है। दोनों नेता इस साल के अंत में रूस के कज़ान में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

Advertisement

इनपुट-एजेंसी

Advertisement
Tags :
MoscowNarendra Modivladimir putin
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement