होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

45 मिनट बाद का रहस्य... सबकुछ चल रहा था ठीक और फिर ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश

हैरानी की बात ये है कि काफिले दोनों ही दूसरे हेलिकॉप्टरों को काफी देर तक इस बात की भनक नहीं लगी कि उनके राष्ट्रपति वाला हेलिकॉप्टर गायब है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Sudhanshu Maheshwari
नई दिल्ली | Updated: May 22, 2024 14:28 IST
ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश की कहानी (एपी)
Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति ईब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। इस दुर्घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ मुल्क इसमें साजिश की बूंह भी देख रहे हैं तो कुछ सिर्फ खराब मौसम को जिम्मेदार बता रहे हैं। लेकिन इस बीच ईरान खुद इस पूरे हादसे को लेकर क्या सोचता है, ये समझना जरूरी है। अब ईरान का बयान भी इस हादसे पर आ गया है, उस बयान से ही इस घटना की Inside Story पता चलती है।

आखिर हुआ क्या था 45 मिनट बाद?

असल में ईरान के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ गुलाम हुसैन इस्माइली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब रईसी की तरफ से उड़ान भरी गई थी, मौसम एकदम ठीक था। उनके साथ दो हेलिकॉप्टर और उड़ रहे थे। राष्ट्रपति एक बांध का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट रहे थे, लेकिन 45 मिनट की उड़ान के बाद सामने घना कोहरा आ गया था। रईसी वाले हेलिकॉप्टर का जो पायलट था, उसने दूसरे दो हेलिकॉप्टरों के पायलटों को भी हाईट बढ़ाने को कहा। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में बीच उड़ रहा रईसी का हेलिकॉप्टर ही गायब हो गया।

Advertisement

काफी देर तक किसी को कुछ नहीं पता चला

हैरानी की बात ये है कि काफिले दोनों ही दूसरे हेलिकॉप्टरों को काफी देर तक इस बात की भनक नहीं लगी कि उनके राष्ट्रपति वाला हेलिकॉप्टर गायब है। करीब तीस मिनट बाद अहसास हुआ कि उनके काफिले का मेन हेलिकॉप्टर गायब चल रहा है। ऐसे में दोनों पायलटों ने अपने हेलिकॉफ्टर को वापस घुमाया और तलाश शउरू कर दी। रेडियो डिवाइस के जरिए सिग्नल भी भेजे गए, संपर्क साधने का प्रयास दिखा, लेकिन कोई फायदा नहीं। काफी देर बाद दोनों हेलिकॉप्टरों ने कॉपर माइन में ही लैंड किया। उसके बाद राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर पर जो प्रभारी कैप्टन थे, उनसे बात करने की कोशिश हुई, लेकिन वहां भी संपर्क किसी और से हुआ जिसने जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुका है।

Advertisement

कौन थे रईसी?

अब इस समय ईरान के इजरायल से खराब रिश्ते हैं, अमेरिका के साथ भी तल्खी चल रही है, इसी वजह से कॉन्सिपिरिसी थ्योरी जन्म ले रही हैं। मामले की जांच जारी है, उसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा। वैसे रईसी की बात करें तो उनका करियर ईरानी न्यायपालिका से शुरू हुआ था। उन्होंने साल 1989 से 1994 के बीच तेहरान के प्रोसीक्यूटर जनरल के तौर पर काम किया था।

कितनी संपत्ति के मालिक रईसी?

साल 1994 में उन्होंने सरकार में जनरल इन्स्पेक्शन ऑफिस में काम किया था। 2017 में राष्ट्रपति के चुनाव में उन्हें मौलवी हसन रुहानी से मात मिली थी। 2021 में दोबारा चुनाव में उतरे रईसी को 2.89 करोड़ मतों में से लगभग 62 प्रतिशत वोट मिले थे। इस चुनाव में उनके सभी संभावित बड़े विरोधियों को ईरान की जांच प्रणाली के तहत चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था। इस चुनाव में ईरान के इतिहास का सबसे कम मतदान हुआ था। राष्ट्रपति बनने के बाद से ही इब्राहिम रईसी ने मिडिल ईस्ट में ईरान के प्रभुत्व को बढ़ाने पर काम किया।

Advertisement
Tags :
Ebrahim RaisiIran
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement