scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

शरीर में नजर आएं ये लक्षण तो समझ जाएं धमनियों में हो सकती है रुकावट, खतरे में है आपका दिल!

दिल की धमनियों में रुकावट: धमनियां यानी आर्टरी शरीर में ब्लड सर्कुलेशन का काम करती है। ये आपके हृदय से आपके शरीर तक ऑक्सीजन युक्त रक्त ले जाती हैं। ऐसे में इनमें रुकावट आना कितना खतरनाक हो सकता है। जानते हैं इस बारे में।
Written by: pallavi kumari
नई दिल्ली | June 19, 2024 11:35 IST
शरीर में नजर आएं ये लक्षण तो समझ जाएं धमनियों में हो सकती है रुकावट  खतरे में है आपका दिल
दिल की धमनियों में रुकावट: आइए जानते हैं धमनियां यानी आर्टरी में रुकावट का कारण और लक्षण। (P.C. Pixels)
Advertisement

दिल की धमनियों में रुकावट: आजकल दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है आर्टरी यानी धमनियों में रुकावट (blocked arteries)। दरअसल, हम में से ज्यादातर लोग इस बात का ख्याल ही नहीं रखते कि हम जो खा रहे हैं या फिर जिस तरह की लाइफस्टाइल जी रहे हैं उससे हमारे शरीर पर क्या असर हो सकता है। जैसे कि डाइट में ज्यादा फैटी फूड्स का होना या फिर ट्रांस फैट का होना धमनियों को सख्त कर सकता है और ब्लॉकेज की समस्या (blocked arteries symptoms) हो सकती है। पर समझदारी इसी में है कि आप समय रहते इनके कारणों को जानकर लक्षणों पर ध्यान दें। साथ ही समय पर इलाज करवाकर इस समस्या से बच सकें।

Advertisement

धमनियों में रुकावट का कारण-Blocked arteries causes in hindi

धमनियों में रुकावट आमतौर पर एथेरोस्क्लेरोसिस (atherosclerosis) के कारण होती हैं। यह स्थिति तब होती है जब फैट, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थ आपकी धमनियों में जमा हो जाते हैं और दिल से आपके शरीर तक ऑक्सीजन युक्त खून का सर्कुलेशन नहीं हो पाता है। इससे हाई बीपी की समस्या होती है, दिल पर जोर पड़ता है और आप हार्ट अटैक (blocked arteries symptoms heart attack) जैसे किसी भी दिल की बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

Advertisement

धमनियों में रुकावट के लक्षण-Warning signs of clogged arteries

धमनियों में रुकावट से शरीर के कई सेल्स और टिशूज पर प्रभाव पड़ता है। जैसे
-अपने स्तन की हड्डी (sternum) में दर्द महसूस करना
-अपने बाएं हाथ या कंधे तक दर्द महसूस करना
-अपने जबड़े या ऊपरी पीठ तक दर्द महसूस करना
-सीने में दर्द महसूस करना
-चक्कर आना
-ऐसा महसूस होना जैसे आपका दिल तेजी से धड़क रहा हो
-जी मिचलाना
-सांस लेने में कठिनाई
-ज्यादा पसीना आना
-कमजोरी
-आपके किसी अंग में बीपी कम होना।
-कमजोर नाड़ी

धमनी की रुकावट को कैसे नियंत्रित करें-How do you prevent artery blockage

-सबसे पहले तो लक्षण महसूस करते ही ECG Test करवाएं।
-खाने से घी और तेल बंद कर दें।
-चीनी और नमक का सेवन कम कर दें।
-बाहर का खाना बिलकुल भी न खाएं।
रोजाना 30 मिनट एक्सरसाइज करें और अपने फिजिकल एक्टिविटीज को बढ़ावा दें। इस तरह से आप दिल की बीमारियों से बचे रह सकते हैं। तो इन बातों का ख्याल रखें और अपनी धमनियों को हेल्दी रखें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो