scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

BB OTT 3: कभी चप्पल खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पड़ोसी मारते थे ताना, कौन हैं 'बिग बॉस' में जाने वाली गांव की छोरी शिवानी?

Who Is Social Media Infulencer Shivani Kumari: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज होने में अब महज कुछ ही घंटे रह गए है। इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में शो से कंफर्म कंटेस्टेंट्स के लगातार नाम सामने आ रहे हैं। इसी में से एक शिवानी कुमारी हैं।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
Updated: June 21, 2024 15:20 IST
bb ott 3  कभी चप्पल खरीदने तक के नहीं थे पैसे  पड़ोसी मारते थे ताना  कौन हैं  बिग बॉस  में जाने वाली गांव की छोरी शिवानी
कौन हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जाने वाली शिवानी कुमारी? (Photos- Shivani Kumari/Insta)
Advertisement

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आज यानी कि 21 जून को आगाज होने जा रहा है। इसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इसमें कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। हालांकि, अभी ऑफिशियली किसी का भी नाम रिवील नहीं किया गया है लेकिन, इसमें कुछ नाम जरूर कंफर्म हुए हैं। इस बार भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का तड़का देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें टिकटॉकर शिवानी कुमारी आने वाली हैं। वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और अपनी एंटरटेनिंग कंटेंट से अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं। वो अपनी सादगी के लिए पहचानी जाती हैं। शिवानी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। शिवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने रील वीडियो के दम पर अपनी पहचान बनाई है। फेमस होने से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसे भी दिन देखे हैं, जब उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे।

Advertisement

टिकटॉक के जरिए शुरू किया था करियर

शिवानी कुमारी 23 साल की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियो के जरिए की थी। पहले वो सोशल मीडिया पर लिपसिंक और डांस के वीडियोज शेयर किया करती थीं। लेकिन, उन पर व्यूज नहीं आते थे। फिर एक दिन वो बाजार से दोस्तों के साथ चप्पल लेकर आ रही थीं तभी गांव की देहाती भाषा में अपना एक वीडियो अपलोड कर दिया और उनकी लॉटरी लग गई। उस पर व्यूज की भरमार लग गई। इसे 24 घंटे में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे। जब टिकटॉक बैन हो गया तो उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब का सहारा लिया और वो वहां भी हिट हो गईं।

लोग मारते थे ताना

शिवानी कुमारी को लेकर बताया जाता है कि जब उन्होंने वीडियोज की शुरुआत की थी तो लोग उन्हें पागल कहते थे। इसकी वजह से एक दिन उनकी मां भी उन्हें छोड़कर चली गई थीं। लेकिन अब जब शिवानी फेमस हो गईं तो लोग उनसे मिलने के लिए उनके गांव जाते हैं। उनकी मां को भी गर्व होता है और अब वो बेटी का पूरा साथ देती हैं। आज शिवानी इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि उनसे मिलने के लिए एक्टर राजपाल यादव की बेटी उनके घर पहुंची थीं।

Advertisement

शिवानी ने काफी आर्थिक तंगी झेली है। कभी आलम ये था कि उनके घर खाने के पैसे नहीं होते थे लेकिन आज वो वीडियोज के जरिए लाखों कमाती हैं। वो रील्स के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। इसका टाइटल 'शोर' है। इसमें एक और गाना 'बलमा' भी है, जिसमें वो काम कर चुकी हैं। फैंस को उनका देहाती अंदाज काफी पसंद आता है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ये गांव की छोरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में दर्शकों को कैसे एंटरटेन करती हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो