होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

'किस एंगल से हीरोइन दिखती है?' जब प्रोड्यूसर ने किया था विद्या बालन के लुक पर कमेंट, छह महीने तक नहीं देख पाई थीं आईना

विद्या बालन ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें सामने बैठाकर अन्य लोगों से सवाल किया था 'ये किस एंगल से हीरोइन लगती है'। इसके बाद छह महीने तक वह खुद को आईने में हीं देख पाई थीं।
Written by: Gunjan Sharma | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | April 22, 2024 12:09 IST
अभिनेत्री विद्या बालन (फोटो-इंस्टाग्राम/balanvidya )
Advertisement

विद्या बालन आज इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इस वक्त वह अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह जल्द 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आने वाली हैं। आज सबकी फेवरेट एक्ट्रेस विद्या बालन एक वक्त पर फिल्म में काम पाने के लिए स्ट्रगल किया करती थीं। इतना ही नहीं उन्हें अनलकी बताकर प्रोड्यूसर ने उनके हाथ से फिल्म भी छीन ली थी। इतना ही नहीं उनके लुक पर भी बहुत कमेंट्स किए जाते थे। इसके बारे में पहले भी विद्या बता चुकी हैं और एक बार फिर उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के शो 'एक्सप्रेसो' में भी बात की।

हर रात रोती थीं मैं- विद्या बालन

विद्या बालन अपनी पहली फिल्म मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ करने वाली थीं, लेकिन वो फिल्म नहीं बनी। इसके बाद साल 2000 से 2003 तक विद्या को रिजेक्ट कर दिया जाता था। ये वक्त विद्या के लिए काफी मुश्किल था।

Advertisement

इसके बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, "मैं तीन साल तक टूटे हुए दिल के साथ रह रही थी। रिजेक्शन की फीलिंग बहुत स्ट्रॉन्ग थी। मैं टूट गई थी और इस रास्ते पर आगे बढ़ने की मेरी चाहत रोज डगमगा जाती थी। मैं हर रात रोते हुए बिस्तर पर जाती थी लेकिन अगली सुबह ठीक हो जाती थी। मैं आज फिर कोशिश करती हूं फिर देखते हैं क्या होता है। और वह एक दिन तीन साल तक खिंच गया, लेकिन स्थिति बदलने लगी। मैं बहुत प्रार्थना करती थी…"

अनलकी बताकर फिल्म से निकाला

विद्या ने कहा, "मैं एक तमिल फिल्म कर रही थी। शूटिंग के पहले दिन, निर्माता मुहूर्त शॉट के लिए आए, लेकिन पीछे हट गए और मुझसे मिलने से इनकार कर दिया। मुझे वो थोड़ा अजीब लगा। फिर कुछ ही दिनों में मुझे रिप्लेस कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने कहा, मैंने उसकी कुंडली पढ़वाई है और वह बदकिस्मत है।"

सामने बैठाकर प्रोड्यूसर ने कही थी ये बात

विद्या ने आगे कहा, "मुझे याद है हम तीन लोग चेन्नई गए थे। हम प्रोड्यूसर के साथ बैठे और उन्होंने कहा, "देखो इसे, क्या ये किसी एंगल से हीरोइन लगती है? मुझे लगता है कि मेरी शक्ल-सूरत के बारे में वो कमेंट बहुत हानिकारक था। लगभग छह महीने तक मुझमें खुद को आईने में देखने की हिम्मत नहीं हुई और 'लगे रहो मुन्ना भाई' रिलीज होने के बाद, मैं एक हवाई अड्डे पर उसी निर्माता से मिली। उन्होंने कहा, वह एक बहुत बड़ी फिल्म कर रहे हैं और इसके लिए मुझसे संपर्क करना चाहते हैं। मैंने कहा, 'जरूर। यह मेरे मैनेजर का नंबर है। आप उससे बात कर सकते हैं।"

Advertisement
Tags :
Entertainment Newsvidya balan
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement