होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

TV Adda: 'किसी को मार दो' श्वेता तिवारी ने बताया एकता कपूर का सच, बोलीं- जब भी शो की टीआरपी गिरती…

TV Adda: श्वेता तिवारी ने बताया कि जब भी शो की टीआरपी गिरती थी एकता कपूर किसी किरदार को मारने को कह देती थी, शो में मौत होने से ट्विस्ट आता था, जिससे टीआरपी पर भी असर पड़ता था।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | July 05, 2024 15:23 IST
श्वेता तिवारी (फोटो- Insta)
Advertisement

TV Adda: श्वेता तिवारी, जिन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' और 'परवरिश' सहित कई मशहूर टीवी सीरियल में काम किया है। अब हाल ही में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री और सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न के बारे में बात की है। अब जिस तरह के डेली सोप बन रहे हैं, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने अपने विचार साझा किए।

श्वेता तिवारी ने इंडियन सीरियल में आने वाले बेवजह के ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए 'कसौटी जिंदगी की' का एक किस्सा शेयर किया। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा, "हमारे पास पूरे एक हफ्ते के एपिसोड तैयार रहते थे। अचानक, एक दिन हम सेट पर पहुंचे और हमें बताया गया कि हम कल टेलीकास्ट की शूटिंग कर रहे हैं। मैंने कहा, 'हम कल के एपिसोड की शूटिंग क्यों कर रहे हैं? क्या हमारे पास पहले से ही पूरे एक हफ्ते के लिए सब कुछ तैयार नहीं है?"

Advertisement

"मुझे बताया गया कि सब कुछ खत्म कर दिया गया था, और एकता ने कहा था कि अनुराग (कसौटी का मुख्य किरदार) मर रहा है। मुझे मेरी स्क्रिप्ट दी गई और मुझे पता चला कि यह सब करवा चौथ के बारे में है और फिर अचानक अपर्णा ने अनुराग को मार डाला। 'मैंने पूछा कि अपर्णा एक अच्छी औरत नहीं थी क्या?' इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते थे।"

श्वेता ने आगे कहा, "फिर एक बार हमारे पास एक सीन था जहां अपर्णा ने प्रेरणा का अपहरण कर लिया है और उसकी मौत हो गई है और फिर एक बार में माया नाम की एक औरत है, जो प्रेरणा की तरह दिखती है और वह बार डांसर को नकली प्रेरणा बनाकर लाती है। मैं ऐसी थी, 'क्या? मेरी डबल रोल है? मैं एक बार डांसर बनने जा रही हूं?' इसलिए मैं माया बनकर शूटिंग कर रही थी और मैंने ये सोचकर शांत थी कि दो अलग-अलग महिलाएं हैं, प्रेरणा और अपर्णा, जो एक जैसी दिखती हैं। फिर अंत में, उन्होंने खुलासा किया, वे दोनों एक ही थे। मैंने कहा, 'क्या?' यह कैसे संभव है कि वही महिला अस्पताल में हो और बार में नाच भी रही हो? ये ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न हैं जो आखिर में दिखाए जाते हैं।"

एकता कपूर करती हैं ऐसा

श्वेता तिवारी ने बताया कि अगर शो की टीआरपी अच्छी नहीं होती थी तो एकता क्या करती थीं। उन्होंने कहा, "सब टीआरपी का खेल है, हर बार जब एकता को लगता था टीआरपी अच्छी नहीं है वो कहती थी किसी को मार दो। जब भी टीआरपी 32 से कम होती थी, तो वह कहती थीं, 'टीआरपी गिर जाएगी किसी को मारो'।"

Advertisement
Tags :
Entertainment Newsshweta tiwariTV Adda
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement