होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Expresso: 'शादी बुरी नहीं है...', मैरिज को लेकर तापसी पन्नू का खुलासा, बोलीं- 'जैसा लोग कहते हैं कि....'

The Indian Express Show Expresso series: द इंडियन एक्सप्रेस की सीरीज 'एक्सप्रेसो' में तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं। वो इसमें इम्तियाज अली के साथ आएंगी। शादी के बाद एक्ट्रेस का पहला शो है, जिसमें वो नजर आने वाली हैं।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
नई दिल्ली | Updated: July 05, 2024 20:14 IST
The Indian Express Show Expresso (Photo- Indian Express)
Advertisement

द इंडियन एक्सप्रेस की सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ की शुरुआत इसी साल 2024 में हुई। इसमें पहली बार बतौर गेस्ट विद्या बालन और प्रतीक गांधी पहुंचे थे। दोनों ने मजेदार बातें की थी। एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग से लेकर लव लाइफ तक पर बात की थी। वहीं, अब इस शो में दूसरी बतौर गेस्ट तापसी पन्नू पहुंचीं। इसमें उनके साथ इम्तियाज अली भी पहुंचे थे। छह पार्ट वाली इस सीरीज में सेलेब्स का बेबाक अंदाज देखने के लिए मिला। शो में दोनों सेलेब्स ने इंडस्ट्री, करियर, फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने से लेकर तापसी ने अपनी शादी तक को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने 'मुल्क' के डायरेक्टर से भी जुड़ा किस्सा सुनाया।

नई सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ का दूसरा एपिसोड तापसी पन्नू और इम्तियाज अली के साथ ताजफलकनुमा पैलेस हैदराबाद में होस्ट किया गया। इसे आज यानी कि 5 जुलाई को ‘द इंडियन एक्सप्रेस एक्सप्रेसो’ से लाइव स्ट्रीम किया गया। शाम 6.45 बजे से शो Indianexpress.com पर और इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया। शो 60-90 मिनट तक चला, जिसमें तापसी और इम्तियाज अली दिलचस्प बातें करते हुए नजर आए।

Advertisement

हाई लाइट्स...

इम्तियाज अली ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर कहा, 'जब मैं फिल्मों में आया तो लोगों ने कहा कि फिल्में नहीं चल रही हैं। ये सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे बेकार समय था। मुझे कहा गया कि इस समय कुछ भी नहीं चल रहा है। हमें नहीं पता कि क्या चलेगा। आज के समय में ओटीटी अच्छा परफॉर्म कर रही है और लोग सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं। हमे पुराने ढर्रे को छोड़ना होगा। कुछ नया करना होगा ताकि दर्शक आपकी फिल्म देखे।'

तापसी पन्नू बोलीं, 'हमें एल्गोरिदम को तोड़ना होगा। पुरानी चीजों को छोड़कर आगे के आने वाले सालों के बारे में सोचना होगा ताकि फिल्में अच्छा परफॉर्म कर सकें। कंटेंट पर काम करने की जरूरत है।'

Advertisement

इम्तियाज अली ने ओटीटी को लेकर कहा, 'कोविड के बाद से एक चीज साफ है कि लोग यूनिक चीजें खोज रहे हैं। पुरानी चीजें नहीं बल्कि अच्छे कंटेंट तलाश रहे हैं। मेकर्स ने भी काफी अनुभव किया है कि लोग क्या पसंद कर रहे हैं। इस बीच काफी कुछ सीखने के लिए मिला।'

तापसी पन्नू ने कहा, 'हमें कंटेंट पर काम करने की जरूरत है। 'कल्कि' और 'मुंज्या' शानदार फिल्म है। दोनों ही एंटरटेनिंग है। लोगों ने इसे इन्जॉय किया। वहीं, लापता लेडीज को लोगों ने खूब प्यार दिया। इसने लोगों को कनेक्ट किया। इसलिए दर्शकों ने इसे पसंद किया। मैं बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर रही हूं। मैं इसलिए प्रोड्यूसर नहीं बनना चाहती कि लाभ कमाऊं। मैं इसलिए प्रोड्यूसर बनना चाहूंगी कि मार्केट के सेनेरियो को समझकर फिल्में बनाना है। नए एक्टर्स को मौका देना। ओटीटी ने बताया कि हमें फिल्मों के लिए पीआर पर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बड़े स्टार्स और बड़े बजट की जरूरत नहीं है।'

'चमकीला' को लेकर बोले इम्तियाज अली, 'मैंने चमकीला पर इसलिए फिल्म नहीं बनाया कि वो दलित था। मैं इसके जरिए ये दिखाना चाह रहा था कि पंजाब में आज भी ऐसी कुछ चीजें चल रही हैं। चमकीला की कहानी एक म्यूजिशियन और उसकी लव स्टोरी पर आधारित थी। चमकीला भी बार-बार अपनी जाति को लेकर कहता था। मैंने इस फिल्म के जरिए लोगों की जाति को लेकर सोच के बारे में बताया है।'

तापसी पन्नू ने 'मुल्क' के डायरेक्टर अनुभव को लेकर बताया, 'उन्हें इस फिल्म को बनाने के लिए पैसे नहीं मिले थे। वो लखनऊ गए। उनके पास पैसे नहीं थे कि वो फिल्म को कंप्लीट कर सकें। वो ई-रिक्शा से ट्रेवल कर रहे थे। जबकि उनके एक्टर्स के पास कार थी। मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और मैंने उनसे कहा कि आपके पास जो है वो दे दीजिए। मैंने सोचा कि फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं। लेकिन पता नहीं वो कहां से इतनी हिम्मत लेकर आते हैं और उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई। सभी को लग रहा था कि तापसी पन्नू और ऋषि कपूर को कौन देखेगा। इसके साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं और हमारी फिल्म ने अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। जबकि वो बड़े स्टार्स की फिल्में थीं। हम सभी डरे हुए थे कि बाकी दो फिल्मों के साथ हमारी फिल्म चलेगी या नहीं। मुझे मेरे करियर में ऐसी बेहतरीन फिल्म करने पर गर्व है। मैं इसे अपने बच्चों और परिवार को दिखा सकूंगी कि ऐसी फिल्म में काम किया है।'

तापसी बोलीं- 'जो मैंने किया है मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है। मैं लोगों के बारे में नहीं सोचती। मैं ये सोचती हूं कि मैं क्या कहूंगी और मेरे बच्चे क्या कहेंगे। मैं अपने लिए काम करती हूं। लोगों का काम है बोलना। मैंने जो भी किया अच्छा बुरा मुझे उस पर गर्व है। मैंने किसी के खिलाफ काम नहीं किया है।'

अनुराग कश्यप के साथ 'ब्लैक फ्राइडे' को लेकर इम्तियाज अली ने कहा, 'कॉलेज के दिनों में वो मेरे पास आया और मैं स्ट्रगल कर रहा था। उसने मुझसे काम मांगा। फोटोज दिखाई, जिसे पोर्टफोलियो कहा जाता है। मैं नहीं दे पाया। लेकिन, बाद में वो इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद मेरे पास आया कि बोला आप याकून मेनन के जैसे लगते हो। आना है दो डायलॉग बोलना है बस। उसकी फिल्म की वजह से ही मैंने बाल बढ़ाए पहले छोटे रखता था। उसने मुझसे बदला लिया कि मैंने काम नहीं दिया तो उसने सोचा मैं काम दूंगा और टॉर्चर करूंगा।' हालांकि, इम्तियाज ने मजाकिया अंदाज में कहा। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बाल बढ़ाने को कहा तो मैंने कहा मैं अच्छा नहीं लगूंगा। मुझसे कहा कि अगर अच्छे ना लगो तो मैं आपको 5 हजार रुपए दूंगा।'

इम्तियाज अली ने रणबीर कपूर के 'रॉकस्टार' और 'एनिमल' कैरेक्टर को लेकर कहा, 'मैंने एनिमल नहीं देखा। मैंने इस फिल्म को मिस कर दिया। लेकिन रॉकस्टार में रणबीर का किरदार एनिमल से एकदम अलग रहा, जिसे मैनर भी है। लेकिन, दोनों फिल्मों में दोनों कैरेक्टर की तुलना करना मुश्किल है। एनिमल में रणबीर के किरदार को लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल है।'

तापसी पन्नू ने 'एनिमल' को लेकर कहा, 'मैं फिल्म में रणबीर कपूर को परफॉर्म करते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ती हूं तो मुझे नहीं पता कि मेकर कौन सा शॉट लेने वाले हैं। ये तो शूटिंग के दौरान ही पता चल पाएगा। ये पेपर पर नहीं होता है। जब स्क्रिप्ट पढ़ते हैं तो पता नहीं होता कि क्या होने वाला है। जैसे बदला में काम किया तो लगा ये कैरेक्टर कितना ब्लैक है। मैंने इसे करते हुए इन्जॉय किया। मेरे साथ अमिताभ बच्चन थे, जो लीड रोल में थे। ऐसे में अगर मैं 'एनिमल' की स्क्रिप्ट' पढ़ती तो जरूर काम करने के लिए हां करती।'

फिल्ममेकर होने के नाते सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर बोले इम्तियाज अली, 'फिल्म मेकर होने के नाते मेरे लिए मूवी एक एंटरटेनमेंट के लिए है। लेकिन, इसकी सोशल जिम्मेदारी है। क्योंकि इंडिया में इसका काफी प्रभाव देखने के लिए मिलता है। जैसे स्वदेश थी, इसने लोगों को अपने करियर को लेकर प्रेरित किया। पानी के महत्व को बताया। हमारी फिल्म के कैरेक्टर्स लोगों को काफी प्रभावित करते हैं।'

'तमाशा' को इम्तियाज अली ने रैपिड फायर में बताया 'पब्लिसिटी।'

फिल्मों की स्क्रिप्ट कहां लिखते हैं इम्तियाज अली? बोले- 'मैं इवेंट में जाता हूं लोगों से मिलता हूं बात करता हूं। लोग अपनी चीजें शेयर करते हैं और इस दौरान स्क्रिप्ट मिल जाती है।'

रैपिड फायर में तापसी पन्नू से इंडस्ट्री के सच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री का सच यही है कि सभी एक्टर्स पढ़े-लिखे नहीं हैं।'

इसके साथ ही एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'शादी बुरी नहीं है जैसा लोग कहते हैं। अपनी शादी से खुश हूं और ये अच्छा है।'

‘एक्सप्रेसो’ को ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ-साथ HSBC और ताज होटल्स ने ऑर्गेनाइज किया है। तीनों साथ में मिलकर एक नए प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं। इसमें आपको एंटरनमेंट से लेकर कंटेंट और फन तक देखने के लिए मिलने वाला है। सीरीज में कैंडिड बातचीत देखने के लिए मिलने वाली है। इसमें ऑडियंस और इन्फ्लुएंसर्स भी होंगे।

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं तापसी पन्नू

बहरहाल, अगर तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस की पाइपलाइन में इन दिनों कई फिल्में हैं। वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खेल खेल में' नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास नेटफ्लिक्स की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नजर आई थीं।

Advertisement
Tags :
Entertainment NewsTapsee Pannu
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement