होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

South Adda: कौन हैं रेव पार्टी में ड्रग्स लेने वाली तेलुगु एक्ट्रेस हेमा? 250 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Who Is Telugu Actress Hema: बीते दिन रेव पार्टी से 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें एक तेलुगु एक्ट्रेस का भी नाम सामने आया है, जिनका नाम हेमा बताया जा रहा है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
नई दिल्ली | May 24, 2024 14:45 IST
कौन हैं रेव पार्टी में ड्रग्स लेने वाली तेलुगु एक्ट्रेस हेमा? (Photos- Hema/Insta)
Advertisement

बीते दिन रेव पार्टी का मामला सामने आया है। ये मामला बेगलुरु का है, जहां पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 86 लोगों को हिरासत में लिया और उनकी जांच कराई। सभी लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पुलिस की ओर से ये छापेमारी एक फार्म हाउस पर की गई थी। ऐसे में इसमें तेलुगु एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है, जिनका नाम हेमा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ड्रग्स लेने वाले 86 लोगों में हेमा भी थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उसी दिन सफाई दे दी थी कि वो इस पार्टी में नहीं थीं। वहीं, पुलिस की मानें तो एक्ट्रेस ड्रग्स पॉजिटिव पाई गई थीं। ऐसे में चलिए आपको हेमा के बारे में बताते हैं।

हेमा तेलुगु एक्ट्रेस हैं। उनका असली नाम कृष्णा वाणी है। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉमेडियन भी हैं, जो तेलुगु की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो 250 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें फिल्म Konchem Ishtam Konchem Kashtam के लिए बेस्ट फीमेल कॉमेडियन का नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Advertisement

7वीं तक पढ़ी हैं एक्ट्रेस!

कृष्णा वाणी उर्फ हेमा को लेकर बताया जाता है कि वो सातवीं तक ही पढ़ी हैं। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में काफी इंटरेस्ट रहा है। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उनकी शादी हो गई थी। इसके बाद हेमा ने फिल्मों में मुरारी के साथ वापसी की। तभी से वो आज तक स्क्रीन पर एक्टिव हैं। फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर हेमा कर लिया था।

Advertisement

क्या है रेव पार्टी से जुड़ा मामला?

बहरहाल, अगर हेमा से जुड़े रेव पार्टी के विवाद के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किसी वासू नाम की बर्थडे पार्टी थी। इसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। 19 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी कि ये सभी लोग शांति में खलल डाल रहे हैं। साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया था कि MDMA, कोकीन और हाइड्रो-गंगा जैसे अवैध पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी और हेब्बागोडी पुलिस स्टेशनों से जांच अपने हाथ में ले ली है। वो उन सभी लोगों को नोटिस भेजने वाले हैं ताकि इस मामले में पूछताछ की जा सके।

Advertisement
Tags :
Entertainment NewsSouth Adda
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement