होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

South Adda: 'तमीज घर रखकर चलते हैं ये…', साउथ के सुपरस्टार ने एक्ट्रेस के दिया धक्का, लोगों ने लगाई क्लास, हंसल मेहता ने बताया 'घटिया इंसान'

Nandamuri Balakrishna Trolled: तेलुगु के सुपरस्टार एक्टर और पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्ण ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की वजह से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर तमीज का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
नई दिल्ली | Updated: May 30, 2024 12:36 IST
साउथ के सुपरस्टार ने एक्ट्रेस के दिया धक्का (Photos-Nandamuri Balakrishna/Insta/X )
Advertisement

साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्णा फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फिल्मों और एक्शन अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में अब वो एक बार फिर से हेडलाइन्स में हैं। इस बार वजह को उनकी फिल्म या राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है। इसमें वो एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी करते दिखे। उन्होंने एक्ट्रेस अंजलि को स्टेज पर धक्का दिया, जिसके बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर ही उन्हें तमीज का पाठ पढ़ा दिया। हालांकि, अभी तक इस पर उनका रिएक्शन सामने नहीं आया है।

दरअसल, बात ऐसी है कि नंदमुरी बालकृष्ण को हाल ही में अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की टीम और एक्ट्रेसेस भी स्टेज पर मौजूद थीं। इसी दौरान वो एक्ट्रेस अंजलि को धक्का दे देते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे नंदमुरी स्टेज पर पहुंचते हैं तो वो पास में खड़ी एक्ट्रेस अंजलि को थोड़ी जगह बनाने के लिए कहा और एक्ट्रेस सुन नहीं पाईं तो बालकृष्ण ने उन्हें धक्का दे दिया। हालांकि, अंजलि इस वाकये को मजाक में लेती हैं और जोर-जोर से हंसने लगती हैं। वो हंसते हुए बात को टाल देती हैं।

Advertisement

लोगों ने लगाई क्लास

वहीं, बाद में नंदमुरी, अंजलि को हाई-फाईव भी देते हुए दिखाई दिए। ऐसे में अब जब नंदमुरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो उनका ये एट्टीट्यूड पसंद नहीं आया और लोगों ने तमीज का पाठ पढ़ा दिया। वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। एक ने लिखा, 'ये सुपरस्टार तमीज घर छोड़कर आते हैं?' दूसरे ने लिखा, 'ये अपमानजनक है।' इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, 'सबसे घटिया आदमी। सबसे दुख की बात है कि महिला कलाकारों को अवसर खोने के डर से इसे हंसी में उड़ाना पड़ता है।' इसी तरह से लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं।

Advertisement

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बताया 'घटिया इंसान'

इतना ही नहीं, जहां लोगों ने सोशल मीडिया पर नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत की निंदा की वहीं, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी उन्हें 'घटिया इंसान' बताया है। हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और पूछा कि 'ये घटिया इंसान कौन है?' इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि ये साउथ के सुपरस्टार हैं तो इस पर हंसल मेहता ने फिर से लिखा, 'घटिया X100'

पहले भी इवेंट में गुस्सा दिखा चुके हैं नंदमुरी बालकृष्ण

आपको बता दें कि नंदमुरी बालकृष्ण कोई पहली बार नहीं बल्कि इसके पहले भी इवेंट में गुस्सा दिखा चुके हैं। इसके पहले वो कभी अपने अस्सिटेंट डायरेक्टर तो कभी प्रोड्यूसर को मारने को लेकर चर्चा में रह चुक हैं। बहरहाल, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म 'अखंडा 2' में नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Entertainment NewsSouth Adda
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement