होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

'राम मंदिर से पानी नहीं टपक रहा, इंद्रदेवता दर्शन के लिए आये हैं', नेहा सिंह राठौर का सरकार पर निशाना! बोलीं- भगवान को भी नहीं छोड़ा...

नेहा सिंह राठौर ने राम मंदिर में पानी टपकने वाली खबर के बाद उन्होंने कहा है कि भगवान को भी नहीं छोड़ा। जिसके नाम पर सरकार बनाई उसी के घर में सेंध लगा दी।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | June 25, 2024 13:06 IST
राम मंदिर में वॉटर लीकेज पर नेहा सिंह का ट्वी (फोटो- ट्विटर)
Advertisement

हाल ही में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दावा किया की बारिश होते ही मंदिर की छत टपकने लगी है। उनका कहना है कि राम मंदिर के गर्भगृह में पानी जमा हो गया है। उन्होंने कहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो दर्शन और पूजन बंद करना पड़ सकता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इसपर रिएक्शन देते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

नेहा ने X पूर्व में ट्विटर) पुजारी और राम मंदिर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जलभराव नहीं हुआ है…जलदेवता दर्शन के लिए आये हैं..!" इसके बाद अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "राम मंदिर से पानी नहीं टपक रहा… इंद्रदेव दर्शन के लिए आये हैं।" हमेशा की तरह इस बार भी नेहा अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही हैं।

Advertisement

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, "जब सूर्य तिलक हो सकता है फिर इंद्र तिलक क्यों नहीं? खैर, मंदिर के नाम पर विपक्षी राजनीति न करें तो ही ठीक है।" अन्य यूजर ने लिखा, "पानी तुम्हें तब नहीं दिखाई दिया जब कितने ही वर्ष तक रामलला तंबू में रहे।" एक यूजर ने लिखा, "सरकार की इसमें एक भी फूटी कौड़ी नहीं लगी है तुम्हें शायद जानकारी नहीं है बस तुम अपना बेसुरा राग अलाप करती रहती हो।"

इससे पहले नेहा ने राम मंदिर में पानी टपकने वाली खबर पर एक और ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, "ये खबर बेहद बुरी है। मन दुखी हो गया है। भगवान को भी नहीं छोड़ा..! जिसके नाम पर सरकार बनायी उसी के घर में सेंध लगा दी..! अभी भी आपको ये लोग ईमानदार लगते हैं? अपने दिमाग का इलाज करवाइए।"

क्या है मामला?

24 जून को राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा था कि पहली बारिश में ही राम मंदिर की छत टपकने लगी है। जिसके बाद श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सफाई में कहा है कि ये जल्द ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं अयोध्या में हूं, मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा, गुरु मंडप के ऊपर आसमान है और ये खुला हुआ है, जब शिखर का काम पूरा हो जाएगा तो ये ढंक जाएगा, फिलहाल के हालात में ऐसा होना ही है।"

Advertisement
Tags :
Entertainment NewsNeha Singh RathoreRam Mandirram mandir ayodhya
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement