होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

दर्शकों के लिए ओटीटी मंच पर होगी मनोरंजन की भरमार

ओटीटी मंच पर निर्माताओं को अपनी चीज प्रस्तुत करने की पूरी आजादी होती है, यही वजह है कि ओटीटी मंच पर निर्माता दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ भी परोसने को तैयार हैं।
Written by: जनसत्ता | Edited By: Bishwa Nath Jha
नई दिल्ली | May 17, 2024 13:48 IST
सोनाक्षी सिन्हा। फोटो -(इंडियन एक्सप्रेस)।
Advertisement

आरती सक्सेना

बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बाद ओटीटी मंच भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह रखता है। खबरों के अनुसार अजय देवगन ने ओटीटी मंच पर आने के लिए वेब शृंखला ‘रुद्र ऐज आफ डार्कनेस’ के लिए 125 करोड़ का सौदा किया था। इसी तरह अन्य कलाकार भीओटीटी को हाथों-हाथ ले रहे हैं। फिर चाहे वे शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी हों या बाबी देओल, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही क्यों ना हों। 2024 की शुरुआत से ही ओटीटी मंच पूरी तरह मनोरंजन के लिए तैयार है। संजय लीला भंसाली की वेब शृंखला ‘हीरा मंडी’ से लेकर कपिल शर्मा का हास्य शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ तक ओटीटी मंच पर कई सारे मनोरंजन शो दर्शकों के लिए प्रस्तुत किए जा रहे हैं। एक निगाह…

Advertisement

ओटीटी मंच पर निर्माताओं को अपनी चीज प्रस्तुत करने की पूरी आजादी होती है, यही वजह है कि ओटीटी मंच पर निर्माता दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ भी परोसने को तैयार हैं। फिर चाहे वह अच्छी कहानी हो या किसी कहानी में किया गया प्रयोग हो, आपत्तिजनक दृश्य हों या गालियां या अपशब्द से भरे संवाद ही क्यों ना हों। ओटीटी पर किसी भी चीज की रोक-टोक नहीं है। इसी के चलते निर्माता अचंभित करने वाली कहानी से भरी वेब शृंखला व फिल्में प्रस्तुत करते रहते हैं।

इतना ही नहीं ओटीटी मंच सिर्फ नए लोगों को ही अवसर नहीं देता ,बल्कि मोटी रकम देकर कई वर्षों पहले घर बैठ चुके सितारों को भी अच्छी रकम देखकर अपनी शृंखला में काम करने का मौका देता है। यही वजह है की ओटीटी मंच कुछ ही वर्षों में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। इसके अलावा बालीवुड के नामचीन सितारे भी बड़ी रकम के साथ नई नई वेब शृंखलाओं और फिल्मों से जुड़ रहे हैं।

2024 की शुरुआत से ही ओटीटी पर मनोरंजन का मेला सा लग गया है जिसमें अपराध, सनसनीखेज, अलौकिक शक्ति, मारधाड़, हास्य से भरपूर वेब शृंखलाएं और फिल्मों का तड़का लगा है। नेटफ्लिक्स छोटे बजट की फिल्मों के लिए वरदान साबित हुआ। नेटफ्लिक्स पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’, ‘आर्टिकल 370’, विक्रांत मैसी अभिनीत ‘12 वीं फेल’ ,‘लापता लेडीज’ जैसी छोटे बजट की फिल्में प्रदर्शित हुईं वहीं दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ वेब शृंखला से लेकर अजय देवगन की ‘शैतान’, ऋतिक रोशन अभिनीत ‘योद्धा’ प्रदर्शित हुई।

‘ये काली काली आंखें कड़ी2’, सहित आठ फिल्में और 14 वेबशृंखलाओं की घोषणा हुई जिसमें ‘महाराज’, ‘दो पत्ती’, ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’, ‘सिकंदर का मुकद्दर’ आदि शामिल है। संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी ने जहां दर्शकों का दिल जीता, वही कपिल शर्मा के शो में पहली बार आमिर खान आए। इसके अलावा मनोज बाजपेई की ‘यह मेरी फैमिली कड़ी 3’, ‘लूट सीजन 2’ , ‘द ब्रोकन न्यूज सीजन 2’ आदि वेब शृंखलाओं ने भी पिछले दिनों दर्शकों का दिल जीता।

ओटीटी मंच पर आने वाले समय में कई ऐसी वेब शृंखलाएं प्रदर्शित होंगी, जिनके पहला भाग पहले से लोकप्रिय है। जैसे ‘मिर्जापुर सीजन 3’, ‘पंचायत सीजन 3’, ‘पाताल लोक सीजन 2’, शाहिद कपूर अभिनीत ‘फर्जी 2’, ‘काला पानी 2’, ‘आश्रम 4’, ‘द गाजी अटैक’, हास्य वेब शृंखला ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’, ‘दिल्ली क्राइम 3’ प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी अभिनीत ‘अदृश्यम’, ‘गढ़ भारत’, ‘महाराज’, ‘कोटा फैक्ट्री 3’, ‘बे मेल सीजन3’ , ‘जंगली-जंगली पंजाब’, हास्य वेब शृंखला ‘दुल्हन की मां’, ‘जमुना पार’, ‘महारानी सीजन 3’, ‘गर्मी सीजन 2’, ‘खाकी द बिहार चैप्टर 2’ आदि कई वेब शृंखलाएं आने वाले वक्त में ओटीटी पर प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन अभिनीत ‘द क्रू’ और अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ अभिनीत ‘बड़े मियां,छोटे मियां’ भी ओटीटी मंच पर प्रदर्शित होने जा रही है।

Advertisement
Tags :
entertainmentjansatta epaper
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement