scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

'पंचायत 3' में जगमोहन के रोल से बटोर रहे हैं सुर्खियां, जानिए कौन हैं विशाल यादव, बहन की वजह से बदल गई किस्मत

Panchayat 3 Fame Vishal Yadav: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' की खूब चर्चा हो रही है। इसके सभी किरदारों ने फैंस का दिल जीत लिया है। पॉपुलर कैरेक्टर्स में से एक जगमोहन का भी रोल है, जिसे विशाल यादव ने निभाया है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
Written by: Rahul Yadav
नई दिल्ली | June 10, 2024 13:38 IST
 पंचायत 3  में जगमोहन के रोल से बटोर रहे हैं सुर्खियां  जानिए कौन हैं विशाल यादव  बहन की वजह से बदल गई किस्मत
कौन हैं 'पंचायत 3' के जगमोहन? (Photo- Jansatta)
Advertisement

प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। इसके पहले दो पार्ट हिट रहे थे, जिसके बाद दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। रिलीज के बाद इसे भी पहले दोनों पार्ट से वैसा ही प्यार मिल रहा है। इसके हर किरदार ने सभी का दिल जीत लिया है। फिर चाहे वो प्रधान जी का रोल हो या फिर सचिव जी का। इसी में एक और रोल की खूब चर्चा हो रही है वो है जगमोहन का। इसे विशाल यादव ने निभाया है। ऐसे में चलिए आपको आज उनके बारे में बताते हैं।

विशाल यादव बिहार के आरा से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने छोटी उम्र में ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। इसकी शुरुआत स्कूल के स्टेज से हुई थी और फिर रंगमंच बाद में फिल्मों-वेब सीरीज तक पहुंचे। विशाल बिहार के छोटे परिवार से आते हैं, जहां उनकी फैमिली में माता-पिता, दो बहनें और एक भाई है। विशाल अपने एक्टिंग सफर को लेकर बताते हैं, 'मैं आरा का रहने वाला हूं। बचपन से ही मैं एक्टर बनना चाहता था और इसलिए छोटी उम्र से ही थिएटर ज्वॉइन कर लिया था। स्कूल के फंक्शन्स में भाग लेता था तो वहीं से गांव के लोग जानने लगे थे। आरा के रंगमंच से जुड़ा और सातवीं कक्षा में मैंने एक्टिंग गुर मेरे एक टीचर ने देनी शुरू कर दी। थिएटर में मैंने अश्वत्थामा का किरदार प्ले किया था तो वहीं से फेमस हो गया था। इस दौरान मुझे कहा गया कि अगर एक्टर बनना है तो आपको मुंबई जाना होगा। एक नाम की खूब चर्चा हो रही थी वो हैं मनोज बाजपेयी। मुझे कहा कि वो भी बिहार से निकलकर दिल्ली गए और वहां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखी फिर मुंबई जाकर एक्टर बने। फिर मैं भी इंतजार कर रहा था कि कब 12वीं पास करूं और दिल्ली पहुंचूं। 12वीं का एग्जाम देने के बाद ही मैं दिल्ली पहुंच गया।'

Advertisement

पढ़ाई छोड़ चल दिए एक्टिंग सीखने दिल्ली

विशाल यादव आगे बताते हैं, 'दिल्ली पहुंचने के बाद मैंने एक्टिंग सीखी और यहां पर कुछ समय एक्टिंग सीखने के बाद अपना ग्रुप बनाया फिर कई नाटक लिखे, उसे डायरेक्ट किया और खुद ही लीड एक्ट भी किया। इस दौरान मेरा एक नाटक काफी हिट हुआ। मैंने इस दौरान मंटो का भी रोल प्ले किया। कई प्ले किए मैंने। मेरी एक्टिंग की लोगों ने काफी पसंद की और मनोज बाजपेयी से तुलना होने लगी। लोग कहने लगे कि बिहार से आने वाला लड़का उनके जैसी ही एक्टिंग करता है। मैंने हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी प्ले किया।'

फिर मुंबई आए और झेला रिजेक्शन

विशाल यादव ने स्ट्रगल को लेकर कहा, 'मैं जब मुंबई आया तो थिएटर की दुनिया में इतना हो चुका था कि कुछ बड़े लोग जानते थे और बड़ी फिल्मों के लिए ऑडिशन देने के लिए भेजते थे। मैंने 250 लोगों में ऑडिशन दिया है और 3-4 लोगों तक पहुंच जाता था पर फाइनल में रह जाता था। शुरुआती में अच्छा लगता था कि इतने लोगों के बीच में यहां तक पहुंच रहा था। लेकिन बाद में निराशा होने लगी थी। समय बीतता गया और काफी उतार-चढ़ाव देखे।

Advertisement

बहन की वजह से पलटी किस्मत

विशाल बताते हैं, 'मां की तबीयत खराब हो गई थी घर पर कोई देखने वाला नहीं था तो मैं घर वापस लौट गया था तो मेरी छोटी बहन ने मुझसे कहा था कि तुम जाओ अपना काम देखो आपको आखिरी स्टेप आगे बढ़ना है। फिर मैं मुंबई आया और इसके बाद एक-एक स्टेप आगे बढ़ता चला गया और TVF में मेरा सेलेक्शन हो गया। मेकर्स ने कहा कि पंचायत 3 में जगमोहन का रोल यही करेगा।'

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो