scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

OTT Adda: जून के महीने में ओटीटी पर हॉरर, कॉमेडी और एक्शन का लगेगा तड़का, रिलीज होने जा रही हैं ये बेहतरीन वेब सीरीज

मई के महीने में कई धमाकेदार सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। वहीं अब जून में कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज होने को तैयार हैं।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Sneha Patsariya
नई दिल्ली | May 28, 2024 19:28 IST
ott adda  जून के महीने में ओटीटी पर हॉरर  कॉमेडी और एक्शन का लगेगा तड़का  रिलीज होने जा रही हैं ये बेहतरीन वेब सीरीज
ओटीटी अड्डा
Advertisement

आजकल लोग OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। कोविड के समय से ही लोगों में OTT प्लेटफॉर्म को लेकर क्रेज काफी बढ़ा है। अब लोग टीवी से ज्यादा इन प्लेटफॉर्म्स पर ही अपना ज्यादा समय बिताते हैं। नए महीने की शुरुआत होते ही लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि इस महीने किस OTT प्लेटफॉर्म पर कौन सी नई सीरीज सीरीज या फिल्म रिलीज होने वाली है। आज के समय में लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। जहां 28 मई को बहुप्रतीक्षित सीरीज 'पंचायत' का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है। वहीं अब लोगों को 'गुल्लक 4' का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आज हम आपको जून में महीने में रिलीज होने वाली बेहतरीन वेब सीरीज की पूरी लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Advertisement

गुल्लक 4

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'गुल्लक' के सीजन 4 की रिलीज की तैयारी शुरू हो गई है। ये सीरीज मिश्रा परिवार की कहानी है। ‘गुल्लक सीजन 4’ ओटीटी के सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर 7 जून को स्ट्रीम होगी। श्रेयांश पांडे द्वारा तैयार की सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’  द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है। सीरीज में  संतोष के रूप में जमील खान, शांति के रूप में गीतांजलि कुलकर्णी, अन्नू के रूप में वैभव राज गुप्ता और अमन के रूप में हर्ष मयार ने लीड रोल प्ले किया है। 'गुल्लक' का पहला सीजन 2019 में प्रीमियर हुआ था। इसके बाद साल 2021 में इसका दूसरा सीज़न आया और 2022 में तीसरा सीज़न आया था। तीनों ही सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया गया।

Advertisement

द ब्वॉयज 4

13 जून को द ब्वॉयज का चौथा सीजन आ रहा है। द ब्वॉयज की कहानी एक यूनिवर्स की है जहां हर सुपर-शक्तिशाली व्यक्ति को आम जनता हीरो के रूप में देखती है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। सीरीज में कार्ल अर्बन, जैक क्वैड, एंटनी स्टार, एरिन मोरिआर्टी, डोमिनिक मैकएलिगॉट, जेसी अशर अहम भूमिका में हैं।

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4

द लीजेंड ऑफ हनुमान इंडिया एक एनिमेटेड सीरीज है। इस सीरीज के चौथे पार्ट का ट्रेलर हनुमान जयंती के पर रिलीज किया गया था। ये सीरीज 5 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

हिटलर एंड द नाजिस- इविल ऑन ट्रायल

ये सीरीज 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। सीरीज की कहानी हिटलर के शासन में अपनाई गई नीतियों और बनाए गए प्रोपेगेंडा को दर्शाती है।

Advertisement

स्वीट टूथ सीजन 2

Advertisement

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्वीट टूथ एक ऐसी दुनिया पर आधारित कहानी है, जिसमें एक वायरस दुनिया में मनुष्यों की आबादी को कम कर रहा है। हले सफल सीजन के बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज करने वाले हैं। यह नेटफ्लिक्स पर 6 दून को रिलीज होगी।

हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2

इस टेलीविजन सीरीज में गेम ऑफ थ्रोंस में दिखाई गयी लगभग 200 साल पहले की घटना को सीरीज में उतारा गया है। ये सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

ब्लैकआउट

फिल्म 'ब्लैकआउट' में विक्रांत मैसी के साथ सुनील ग्रोवर भी एक अनोखे अंदाज में नजर आएंगे। इसमें मौनी रॉय भी हैं। ये कॉमेडी-थ्रिलर 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री का भी तीसरा सीजन आने वाला है। बताया जा रहा है कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर जून के आखिरी में रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो