scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

T20 वर्ल्ड कप की खुशी मनाने वालों पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर, बोलीं- क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे?

भारत के टी20 वर्ल्ड कप के जश्न को नेहा सिंह राठौर ने बेरोजगार युवाओं का ध्यान भटकाने का तरीका बताया है। नेहा का कहना है कि बीसीसीआई पैसे कमा रहा है और युवा मुफ्ट इंटरनेट डाटा से खुश है।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | Updated: July 01, 2024 16:28 IST
t20 वर्ल्ड कप की खुशी मनाने वालों पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर  बोलीं  क्रिकेट और हिन्दू राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे
नेहा सिंह राठौर (image: twitter)
Advertisement

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है और पूरा देश इस जीत की खुशी मना रहा है। जहां एक तरफ हर भारतीय खुश है वहीं दूसरी तरफ लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार और बीसीसीआई सचिव जय शाह पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि इस तरह सरकार बेरोजगार युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रही है।

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी है कि बेरोजगार युवाओं को उनकी बदहाली का एहसास न होने पाए। BCCI अरबपति बन चुका है, बाजार मोटा मुनाफा कमा रहा है और खिलाड़ी सात पुश्तों की व्यवस्था करके रिटायर हो रहे हैं। पर इस क्रिकेट के बहाने अपना गम भुलाने वाले बेरोजगार युवाओं के हाथ कुछ नहीं लग रहा है। देश के असली अमीर लोग खिलाड़ियों को खरीद कर टीम बना रहे हैं और खलिहर लोग काल्पनिक टीमें बनाकर ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं… ये सब सरकार की देखरेख में हो रहा है। तो मैं कैसे मान लूं कि सरकार युवाओं की हितैषी है? मैं जिनके हितों के लिए आवाज उठा रही हूं, वो इतने ज्यादा भ्रमित हैं कि मुझे अपना दुश्मन समझ रहे हैं…तो क्या मैं चुप हो जाऊ! नहीं! यही तो सरकार चाहती है..!"

Advertisement

अन्य ट्वीट में नेहा ने लिखा, "क्रिकेट के ओवरडोज ने युवाओं की बुद्धि खराब कर दी है। शाह के लड़के को यूं ही सचिव नहीं बनवाया गया था। ग्लैडिएटर फिल्म देखी है? जब भी बड़ा घोटाला करना होता था, रोम में बड़े-बड़े खेलों का आयोजन किया जाता था। जनता अपनी बर्बादी और दुख भूलकर खेलों में डूबी रहती थी और इधर खेला हो जाता था। देश का भी वही हाल कर दिया गया है…"

इसके अलावा नेहा सिंह राठौर ने अडानी ग्रुप के चीन से इंजीनियर बुलाने वाली खबर और IIT के 2024 बैच के 38% इंजीनियर के बेरोजगार होने वाली खबर पर भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, "कुछ समझ में आया? 'मोदी का परिवार' आरक्षण की व्यवस्था से नफरत करता है और अपने देश के इंजीनियर्स को कमतर समझता है। मैं सबको बताना चाहती थी कि अपने देश के टॉप इंजीनियर बेरोजगार बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ अडानी की कंपनी चीन से इंजीनियर बुलाकर काम करवाना चाहती है। ये सच्चाई गोबर भक्त से बर्दाश्त नहीं हुई।"

यूजर्स के रिएक्शन

हमेशा की तरह इस बार भी नेहा के ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो उनका समर्थन भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"बिलकुल सही कहा आपने, reliancejio ने मुफ्त डाटा देकर युवाओं की ऐसी लत लगा दी है की या तो वो Dream11 पर जुआ खेल रहे हैं या तो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बना कर मस्त हैं और इनके मालिक मोटा धन इकठ्ठा करके आज दुनियां के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में आ गये हैं।" अन्य यूजर ने आईआईटी के स्टूडेंट की बेरोजगारी वाली खबर का जिक्र करते हुए इसे पुराना बताया है। यूजर ने लिखा, "मैडम अगर अंग्रेजी पढ़ने आती है तो यह खबर पढ़ और तारीख पढ़ना 2009 में केंद्र में कौन सत्ता में था? किस  सरकार ने मुंद्रा पर प्रोजेक्ट के लिए 3000 चीनी इंजीनियर और वर्कर को भारत में काम करने के लिए वर्क वीजा दिया? किस  सरकार ने बाकायदा मुद्रा में एक चाइनीज टाउन बनाने की इजाजत दिया और सुनो कांग्रेस की केंद्र सरकार ने तब चाइनीस इंजीनियर को बुलाने की फाइल पर यह नोटिंग लिखा था की जो कि यह काम करने के लिए भारत में दक्ष इंजीनियर और वर्कर नहीं है इसीलिए चाइनीस वर्कर को भारत में काम करने का वर्क वीजा जारी किया जाता है।"

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो