होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Kalki 2989 AD Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म, भारत में कर डाली 343.6 करोड़ की कमाई

Kalki, Kalki 2898 AD Box Office Collection: फिल्म ने पांचवें दिन सबसे कम बिजनेस किया है। इस दिन फिल्म का कलेक्शन केवल 34.6 करोड़ रहा।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | Updated: July 02, 2024 10:57 IST
Kalki 2989 AD बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Advertisement

Kalki 2989 AD Box Office Collection Day 5: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और इतने दिनों में ही ये फिल्म वर्ल्ड वाइड लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। केवल भारत की बात करें तो प्रभास स्टारर ने 343.6 करोड़ का बिजनेस किया है।

फिल्म का कलेक्शन

Sacnilk.com के अनुसार, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अभिनीत फिल्म ने सोमवार को भारत में सभी भाषाओं में 343.6 करोड़ से अधिक की कमाई की है। 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन भारत में 95.3 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें से फिल्म ने तेलुगू में 65.8 करोड़, तमिल में 4.5 करोड़, हिंदी में 22.5 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़, मलयालम में 2.2 करोड़ का बिजनेस किया।

Advertisement

दूसरे दिन फिल्म ने तेलुगू में 30.5 करोड़, तमिल मे 3.3 करोड़, हिंदी में 23 करोड़, कन्नड़ में 0.35 करोड़ और मलयालम में 2.1 करोड़ का बिजनेस किया। इस दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 59.3 करोड़ रहा। तीसरे दिन फिल्म ने कुल 66.2 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें से तुलुगू का कलेक्शन 32.35 करोड़, तमिल का 5 करोड़, हिंदी का 26 करोड़, कन्नड़ का 0.45 करोड़ और मलयालम का 2.4 करोड़ रहा। चौथे दिन  'कल्कि 2898 एडी' ने कुल 88.2 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें से 38.8 करोड़ तेलूगु का, 5.5 करोड़ तमिल, 40 करोड़ हिंदी, 0.7 करोड़ कन्नड और मलयालम का कलेक्शन 3.2 करोड़ रहा।

 'कल्कि 2898 एडी' ने पांचवे दिन सबसे कम कलेक्शन किया है। इस दिन फिल्म ने कुल 34.6 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें से 14.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन तेलुगू का, 2 करोड़ तमिल का, 16.5 करोड़ हिंदी का, 0.3 करोड़ कन्नड़ का और 1.3 करोड़ मलयालम भाषा का रहा। फिल्म की टीम के अनुसार, बहुभाषी 3डी फिल्म ने ग्लोबल रिलीज के चार दिनों के भीतर 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

कल्कि 2898 AD एक ऐसी फिल्म है जो विज्ञान-कल्पना को पौराणिक कहानी का मिश्रण है। प्रभास ने काशी के भैरव नामक एक इनामी शिकारी की भूमिका निभाई है, और दीपिका ने SUM-80 नामक एक गर्भवती टेस्ट सब्जेक्ट की भूमिका निभाई है। अमिताभ ने भारतीय पौराणिक कथाओं में अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जबकि कमल हासन ने कॉम्प्लेक्स के नेता सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है। 

Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanDeepika PadukoneEntertainment NewsPrabhas
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement