होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

सलमान खान के घर फायरिंग केस पर आया बड़ा अपडेट, रोहित गोदारा के खिलाफ केस दर्ज

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नया अपडेट सामने आया है।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Sneha Patsariya
नई दिल्ली | Updated: May 15, 2024 18:19 IST
सलमान खान। (इमेज- एक्सप्रेस फोटो)
Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ समय से अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की वजह से चर्चा में हैं। इस केस में आए दिन अब नए मोड़ आ रहे है। पुलिस हर छोटे-बड़े पहलुओं को गौर कर रही है।

मामले में नए अपडेट के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब फायरिंग के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, 'हमने 8 मई को ही रोहित को आरोपी बना दिया था, लेकिन यह बात अब सार्वजनिक हुई।'

Advertisement

पुलिस ने रोहित गोदारा के खिलाफ केस किया दर्ज

दरअसल हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि 14 अप्रैल को मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की घटना में रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 4 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

वहीं हाल ही में पांचवा आरोपी मोहम्मद चौधरी भी पकड़ा गया था। इसे पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा था। मोहम्मद चौधरी पर आरोप है कि उसने सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया करवाए थे। इनके अलावा छठा आरोपी हरपाल सिंह को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। हरपाल सिंह पर आरोप है कि इसने मोहम्मद चौधरी को रेकी करने के निर्देश दिए थे। हरपाल के कहने पर ही मोहम्मद रफीक चौधरी ने मुंबई में सिर्फ सलमान खान के घर की ही नहीं, बांद्रा में दो और बड़े अभिनेताओं के यहां की भी रेकी की थी।

क्यों सलमान खान से बदला देना चाहता है बिश्नोई समाज

बता दें कि सलमान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर राजस्थान के जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में एक काले हिरण का शिकार किया था। इस मामले में एक्टर के साथ तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर भी 1998 में मामला दर्ज किया गया था। साल 2018 में कोर्ट ने सलमान खान को 5 सला की सजा भी सुनाई थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई थी। इसी के बाद पहली बार बिश्नोई समाज ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करते हैं। ऐसे में सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गए।

Advertisement
Tags :
Entertainment NewssalmanSalman Khan
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement