scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

CineGram: 'देवदास' के क्लाइमैक्स में ऐश्वर्या राय ने पहनी थी 15 मीटर लंबी साड़ी, आधी रात 6 घंटे में हुई थी तैयार, शूट से पहले हुआ था बदलाव

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' आज भी लोगों के जहन में है। इसका एक-एक सीन यादगार है। ऐसे में अब सालों के बाद इसके क्लाइमैक्स को लेकर खुलासा हुआ है कि ऐश्वर्या राय की साड़ी को अंत में बदल दिया गया था और आधी रात को तैयार किया गया था, जिसे बनाने में 6 घंटे लगे थे। चलिए बताते हैं इसके बारे में।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
नई दिल्ली | Updated: May 23, 2024 12:46 IST
cinegram   देवदास  के क्लाइमैक्स में ऐश्वर्या राय ने पहनी थी 15 मीटर लंबी साड़ी  आधी रात 6 घंटे में हुई थी तैयार  शूट से पहले हुआ था बदलाव
'देवदास' का क्लाइमैक्स सीन। (Photo- youtube Scrab)
Advertisement

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी बेहतरीन फिल्मों और भव्य सेट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने ओटीटी पर कमाल का प्रदर्शन किया। ना केवल एक्टर्स की एक्टिंग इसके सेट की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में संजय की फिल्म 'देवदास' चर्चा में आ गई है, जिसे साल 2002 में रिलीज किया गया था। ये हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से एक रही है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। फिल्म का सेट, कॉस्ट्यूम और एक-एक सीन यादगार है। ऐसे में अब सालों के बाद इसके क्लाइमैक्स को लेकर खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया कि इसके लिए ऐश्वर्या राय की जोड़ी साड़ी होती है उसमें ऐन मौके पर बदलाव किया गया था और ये साड़ी आधी रात को तैयार हुई थी। चलिए बताते हैं इसके बारे में।

Advertisement

दरअसल, आपको याद हो कि फिल्म 'देवदास' का क्लाइमैक्स सीन ऐसा था कि जब 'पारो' यानी कि ऐश्वर्या राय, 'देवदास' (शाहरुख खान) से मिलने के लिए आखिरी बार दौड़ लगाती हैं। इस सीन को भुलाए नहीं भुलाया जा सकता है। हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। इस सीन के दौरान एक्ट्रेस ने जोड़ा साड़ी पहनी थी, इसे कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने तैयार किया था। ऐसे में अब उन्होंने इसे लेकर सालों पुराना किस्सा बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे आखिरी समय संजय लीला भंसाली ने इस सीन को यादगार बनाने के लिए पारो की ड्रेस को बदल दिया था।

Advertisement

ऐश्वर्या ने पहनी थी 15 मीटर लंबी साड़ी

नीता ने हाल ही में यूट्यूब चैनल वाइपिंग आउट द नॉर्म के साथ बातचीत में बताया कि संजय लीला भंसाली ने 'देवदास' के आखिरी शॉट के लिए साड़ी बदली थी। शूटिंग से पहले शाम को संजय ने नीता से 15 मीटर लंबी सिल्क साड़ी अरेंज करने के लिए कहा था। नीता ने बताया कि उन्होंने कल्पना की थी कि ऐश्वर्या सीढ़ियों से नीचे भागती हैं और उनकी साड़ी का पल्लू जल रहा है। उन्हें इसके लिए 15 मीटर की साड़ी चाहिए थी। उन्हें ऐसी दो साड़ियां चाहिए थी। ताकि एक जल जाए तो इसके लिए दूसरी उनके पास हो।

नीता ने इस सीन को लेकर आगे बताया था कि उस समय उनके पास मोबाइल नहीं थे। ऐसे में साड़ी को लेकर उन्होंने ऐश्वर्या और किरण खेर को बुलाया और पूछा कि उनके पास दो एक सी साड़ी हैं? लेकिन वो जान चुकी थीं कि उनके पास नहीं है। वहीं, संजय ने नीता से पूछा था कि वो अगले दिन शूट कर सकते हैं तो उन्होंने हामी भर दी थी और स्टूडियो से चली गई थीं।

Advertisement

आधी रात को 6 घंटे में बनी साड़ी

फिर क्या था नीता ने आगे बताया कि बहुत समझाने के बाद एक कपड़े की दुकान वाले से आधी रात को दुकान खुलवाकर कपड़ा लिया। वो टीम से पहले ही बात कर चुकी थीं। कपड़ा लाकर साड़ी के बॉर्डर पर कढ़ाई का काम शुरू कर दिया था। रात 12 बजे से साड़ी का काम शुरू किया और सुबह 6 बजे तक इसे उन्होंने रेडी कर दिया था। पूरी रात लगे रहने के बाद वो 9.30 बजे सेट पर पहुंचीं और शूटिंग की।

सबसे महंगी फिल्म थी 'देवदास'

गौरतलब है कि 'देवदास' उस समय की हिट फिल्म रही थी। ये उस समय संजय लीला भंसाली के करियर की तीसरी फिल्म थी। इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इतना ही नहीं ये उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म भी रही थी। इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2002 के आउट ऑफ कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाया गया था। मूवी में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के साथ जैकी श्रॉफ कैमियो रोल में नजर आए थे। इसके अलावा सपोर्टिंग कैरेक्टर में किरण खेर जैसे एक्टर्स भी थीं। इस मूवी को देखना लोग आज भी खूब पसंद करते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो