scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

CineCrime: AC चालू था तो बदबू नहीं आई! जब कंगना रनौत की को-एक्ट्रेस का हुआ था मर्डर, चार दिन तक किसी को नहीं लगी थी भनक

CineCrime: कंगना रनौत के साथ फिल्म 'रज्जों' में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का उन्हीं के साथियों ने मर्डर कर दिया था। बताया जाता है कि कृतिका का उठना बैठना ड्रग्स बेचने वालों के साथ था और इसी के चलते उनकी मौत हुई।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | May 10, 2024 15:31 IST
cinecrime  ac चालू था तो बदबू नहीं आई  जब कंगना रनौत की को एक्ट्रेस का हुआ था मर्डर  चार दिन तक किसी को नहीं लगी थी भनक
कृतिका चौधरी का हुआ था मर्डर (फोटो-ट्विटर)
Advertisement

CineCrime: आंखों में बड़े-बड़े सपने लेकर कई लोग मुंबई जाते हैं लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिलती। कुछ लोग बड़े पर्दे पर छा जाते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो गुमनामी की गलियों में खो जाते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई चेहरे ऐसे भी आए जो कुछ दिनों में ही गायब हो गए। कुछ गलत कामों में फंस गए तो कुछ तो गलत जगह धकेलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ही एक्ट्रेस की, जिसे नशेड़ियों की संगत में रहना भारी पड़ा।

जी हां! कंगना रनौत के साथ फिल्म 'रज्जो' में काम कर चुकी कृतिका चौधरी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। उनके नशेड़ी दोस्तों ने उनकी हत्या कर दी थी। कृतिका की मौत साल 2017 में हुई थी और उनका शव उनके घर में बुरी हालत में पड़ा मिला था। बताया जाता है कि उनका ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों के साथ उठना बैठना था और उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या की थी।

Advertisement

एसी चालू था तो नहीं आई बदबू

कृतिका मुंबई में एक घर में अकेली रहा करती थीं। पुलिस का कहना था कि उनकी मौत पूरी साजिश के साथ की गई थी। हत्यारों ने उनकी हत्या करके घर का एसी चला दिया था, अगर शव सड़ भी जाए तो बदबू घर के बाहर न जा पाए। जब चार दिनों तक कृतिका घर से नहीं निकलीं और घर के आसपास हल्की-हल्की बदबू फैली तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा और घर में देखा तो कृतिका की लाश पड़ी सड़ रही थी।

उनकी मौत कैसे हुई किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। फिर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसके आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई, इनमें से एक का नाम शकील नसीम और दूसरे का नाम वासुदास था।

Advertisement

छह हजार रुपये को लेकर हुई थी बहस

दोनों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ही कृतिका को मारा था। उन्होंने पहले कृतिका के साथ खाना खाया था फिर उनके बीच छह हजार रुपये के लेनदेन को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बड़ गई कि उनमें से एक शख्स ने कृतिका पर हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि कृतिका पर हाथ में पहनने वाले लोहे के पंजे से की गई थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो