scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

CineCrime: फिल्म रिलीज से दो दिन पहले बंद घर में पड़ा मिला एक्टर का शव, सिर पर चोट के निशान

CineCrime: प्रदीप के विजयन, विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'महाराजा' में नजर आने वाले थे और ये फिल्म आज यानी 14 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले ही एक्टर की मौत हो गई।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Gunjan Sharma
नई दिल्ली | June 14, 2024 15:20 IST
cinecrime  फिल्म रिलीज से दो दिन पहले बंद घर में पड़ा मिला एक्टर का शव  सिर पर चोट के निशान
फिल्म रिलीज से पहले प्रदीप के विजयन की मौत (फोटो-jansatta)
Advertisement

CineCrime: किसी ने नहीं सोचा होगा कि फिल्म की रिलीज से ठीक दो दिन पहले तमिल के इस एक्टर की संदिग्ध मौत हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता प्रदीप के विजयन की। जो विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'महाराजा' में नजर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। 14 जून यानी आज ये फिल्म रिलीज हुई और 12 जून को प्रदीप का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में पाया गया।

Advertisement

तबीयत चल रही थी खराब

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उन्हें चक्कर आ रहे थे। उनके दोस्त ने हालचाल पूछने के लिए उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उनका दोस्त दो दिनों तक उनके फोन पर कॉल करता रहा, लेकिन आखिरकार जब जवाब नहीं मिला तो वो प्रदीप के घर पहुंच गया। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Advertisement

घर में पड़ा था शव

पुलिस ने आकर दमकल विभाग की मदद से घर के अंदर एंट्री की, जहां अभिनेता का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। प्रदीप के सिर पर चोट के निशान पाए गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, रिपोर्ट में पता चला की उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन माथे पर चोट के निशान होने के कारण उनकी मौत शक के घेरे में भी आ गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करना शुरू कर दिया है।

इससे पहले पंखे पर लटका मिला था एक्ट्रेस का शव

बता दें कि चार दिन पहले काजोल की को-एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का शव मुंबई के ओशिवारा में स्थित उनके घर पर बरामद हुआ था। एक्ट्रेस ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या की थी और चार दिनों तक किसी को उनकी मौत की खबर तक नहीं थी। उनका शव चार दिनों तक घर में सड़ता रहा।

Advertisement

बाद में आत्महत्या का जो कारण परिवार की तरफ से सामने आया वो डिप्रेशन था। उनकी आंटी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर से खुश नहीं थीं और डिप्रेशन में थीं। शायद ये ही कारण है कि उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो