होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

'कट्टो गिलहरी…' पर चिराग पासवान ने जमकर लगाए थे ठुमके, 13 साल बाद वायरल हो रहा श्वेता तिवारी संग युवा नेता का डांस वीडियो

कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मिले न मिले हम' में काम कर चुके चिराग पासवान ने बस एक ही फिल्म में काम किया है।
Written by: Jyoti Jaiswal
June 10, 2024 17:00 IST
'मिले न मिले हम' फिल्म के गाने 'कट्टो गिलहरी' का एक स्टिल
Advertisement

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद चिराग पासवान इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। फिल्मों से राजनीति में आए चिराग पासवान सफल नेता हैं। मशहूर राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने साल 2011 में एक ही फिल्म की थी, ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी, मगर इसका एक गाना आज भी खूब पॉपुलर है।

चिराग पासवान ने साल 2011 में कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मिले न मिले हम' से डेब्यू किया था। कंगना और चिराग ने साथ में फिल्म की और फिर वो एक साथ कभी नहीं नजर आएं, दोनों टच में भी नहीं थे। मगर सांसद बनने से पहले चिराग पासवान ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वो कंगना के साथ अब पार्लियामेंट में नजर आएंगे क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि कंगना चुनाव जीतेंगी। उनकी बात सच हो गई और चिराग पासवान ने पार्लियामेंट में कंगना से मिलने पर उन्हें आवाज दी और उन्हें गले लगाया दोनों हाथों में हाथ डाले भी नजर आएं।

Advertisement

चिराग पासवान और कंगना रनौत की ये फिल्म भले ही दर्शकों ने नहीं देखी मगर इस फिल्म का एक गाना है जो आज भी बजता है। हम बात कर रहे हैं कट्टो गिलहरी गाने की। ये गाना जब रिलीज हुआ तो इतना पॉपुलर हुआ था कि हर किसी की जुबान पर ये गाना चढ़ा हुआ था। आज भी कई शादी पार्टियों में ये गाना बज जाता है। इस गाने में चिराग पासवान और श्वेता तिवारी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। चिराग के डांस मूव्स शानदार हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। रविवार को चिराग पासवान ने दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली। उनके पिता स्व. रामविलास पासवान भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। चिराग पासवान ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वो लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Advertisement
Tags :
chirag paswaanEntertainment NewsKangana Ranaut
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement