होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Chhota Bheem Review: घर में बच्चे हैं तो इस वीकेंड देख आइए 'छोटा भीम एंड कर्स ऑफ दमयान' फिल्म, यज्ञ भसीन, अनुपम खेर का शानदार काम

Chhota Bheem Movie Review: जानिए कैसी है यज्ञ भसीन और अनुपम खेर की फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान'।
Written by: Jyoti Jaiswal
Updated: June 13, 2024 10:29 IST
मूवी रिव्यू: छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान
Advertisement

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan movie review in hindi: बच्चों की गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और ऐसे में बच्चे घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं। बच्चों के लिए बहुत कम फिल्में बड़े पर्दे पर आती हैं, मगर 31 मई को सिनेमाघरों में ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसे देखकर न सिर्फ बच्चों को आनंद आएगा बल्कि बड़े भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'छोटा भीम एंड कर्स ऑफ दमयान' की।

यज्ञ भसीन, अनुपम खेर, संजय बिश्नोई और मकरंद देशपांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। 'छोटा भीम' वैसे भी बच्चों का फेवरिट रहा है, अब छोटा भीम अपने साथियों के साथ बड़े पर्दे पर आ गया है, बिग स्क्रीन पर इसे देखना अद्भुत एक्सपीरियंस होगा।

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी सरल है और बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिल्म में कई जगह आपको भारतीय लोककथाओं के एलिमेंट्स भी मिलेंगे जो फिल्म को और बेहतर बनाते हैं। भीम की बहादुरी पूरे ढोलकपुर में मशहूर है और लड्डू खाकर वो बड़े-बड़े राक्षसों को गिरा देता है। वहीं सर्प पुरुष दमयान सोनापुर पर कब्जा करके उसपर अत्याचार करता है, मगर उसे श्राप मिल जाता है और वो सोनापुर समेत धरती के नीचे समा जाता है। वो एक हजार साल से वहां कैद होता है। मगर छोटा भीम की मदद से वो बाहर आ जाता है और ढोलकपुर पर आतंक मचाना शुरू कर देता है। इसके बाद क्या होता है और ढोलकपुर किन-किन मुसीबतों में फंसता है और कैसे छोटा भीम अपने गांव वालों को बचाता है ये सब देखने में आपको खूब मजा आने वाला है। छोटा भीम अपनी पूरी टीम छुटकी (आश्रिया मिश्रा), कालिया (कबीर साजिद, ढोलू (दिव्यम डावर), भोलू (दैविक डावर), राजू (आद्विक जायसवाल) और जग्गू (बंदर) के साथ इन मुसीबतों से लड़ता है, कैसे वो दमयान का मुकाबला करता है इसके लिए आपको फिल्म देखना होगा।

कैसी है फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग

छोटा भीम और दमयान की भिड़ंत की कहानी काफी दिलचस्प है और निर्देशक राजीव चिलका की मेहनत साफ दिखती है। यज्ञ भसीन का काम बहुत शानदार है, भीम बने यज्ञ में बहुत टैलेंट है और उन्होंने साबित कर दिया कि वो बहुत आगे जाने वाले हैं। छोटा भीम बच्चों का पसंदीदा है और यज्ञ भसीन ने इस किरदार में जान डाल दी है। हालांकि कई अन्य सह-कलाकारों की एक्टिंग एवरेज लगती है। फिल्म की एक कमी इसकी लंबाई है, फिल्म को थोड़ी और छोटी और कसी हुई रखते तो ये और बेहतर बन सकती थी।

कैसा है फिल्म का एनीमेशन?

फ़िल्म का एनीमेशन काफी जीवंत और रंगीन है, जो ढोलकपुर की काल्पनिक दुनिया को और शानदार बनाते हैं। भरे जंगलों से लेकर प्राचीन खंडहरों तक, हर सीन को खूबसूरती से गढ़ा गया है। निर्देशक राजीव चिलका एनीमेशन से जुड़े रहे हैं इसलिए ये काम उन्होंने बखूबी किया है।

देखें या नहीं?

'छोटा भीम और द कर्स ऑफ़ दमयान' दर्शकों को रोमांच, जादू और दोस्ती से भरी एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है। यह फ़िल्म छोटा भीम और उसके दोस्तों की कहानी है, जो अपनी अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना करते हैं। कुल मिलाकर, "छोटा भीम" फ़िल्म बच्चों के लिए एक आनंददायक अनुभव साबित हो रही है, जो एक्शन से भरपूर रोमांच के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देती है। फिल्म हमें सिखाती है कि चाहे बुरी ताकतों से लड़ना हो या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना हो, छोटा भीम और उसके साथी बहादुरी, दयालुता और टीम वर्क सिखाते हैं।

Advertisement
Tags :
Entertainment NewsMovie Review
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement