scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

कैब ड्राइवर के साथ विक्रांत मैसी ने की गाली गलौच? एक्टर पर लगे गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैब ड्राइवर के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Sneha Patsariya
नई दिल्ली | May 09, 2024 17:07 IST
कैब ड्राइवर के साथ विक्रांत मैसी ने की गाली गलौच  एक्टर पर लगे गंभीर आरोप  वीडियो वायरल
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey/instagram)
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बीते साल एक्टर फिल्म '12वीं फेल' में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। विक्रांत मैसी हमेशा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसी बीच एक्टर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जिसमें एक कैब ड्राइवर एक्टर पर गंभीर आरोप लगाता नजर आ रहा है। और अपना गुस्सा जताते हुए उनका एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है। अब एक्टर और कैब ड्राइवर के बीच हुई बहस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

विक्रांत मैसी के साथ कैब ड्राइवर की हुई बहस

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कैब ड्राइवर उनको लोकेशन पर पहुंचाने के बाद उनसे किराया मांगता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को खुद कैब ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में विक्रांत को बैठे देखा जा रहा है। वहीं, ड्राइवर कहता है, 'सर जो किराया दिख रहा है, वो तो देना पड़ेगा'। इसके जवाब में विक्रांत ड्राइवर को बोलते हैं, 'जब हम चले थे तो 450 रुपये थे इतना कैसे बढ़ गया?' इस पर ड्राइवर कहता है, 'मतलब आप किराया नहीं देंगे। फिर विक्रांत कहते हैं, क्यों देंगे भाई और चिल्ला क्यों रहे हो?'

एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद ड्राइवर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहता है कि 'मेरा नाम आशीष है और मैंने अपने पैसेंजर को उनकी बताई जगह पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और मुझसे बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा और गाली-गलौज भी कर रहे हैं।'

इसके बाद वो विक्रांत की तरफ कैमरा करता है इस पर एक्टर कहते हैं कि 'कैमरा क्यों निकाला? धमका रहे हो? जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ऐसा नहीं चलेगा।'

Advertisement

इसमें ऐप वालों की गलती है

उनकी बात पर कैब ड्राइवर कहता है कि 'क्यों नहीं चलेगा सर… इसमें मेरी क्या गलती है। यह तो ऐप वालों की मनमानी है, इसमें तो ऐप वालों की गलती है।' विक्रांत फिर कहते हैं, 'भाई साहब वही तो मैं कह रहा हूं। मैं कहां कह रहा हूं आपकी गलती है, आप खुद कह रहे ऐप वालों की मनमानी है और ये मनमानी नहीं चलेगी।'

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो