होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Bhojpuri Adda: पहली बार कान्स में दिखा भोजपुरी स्टार का जलवा, रेड कार्पेट पर पहुंचे प्रदीप पांडे चिंटू, रच दिया इतिहास

Cannes 2024: फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भोजपुरी स्टार का पहली बार जलवा देखने के लिए मिला है। रेड कार्पेट पर शिरकत कर प्रदीप पांडे चिंटू ने इतिहास ही रच दिया है।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
नई दिल्ली | Updated: May 23, 2024 16:23 IST
भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे ने कान्स में की शिरकत। (Photos- Pradeep Pandey chintu/Insta)
Advertisement

इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 खूब चर्चा में हैं। यहां बॉलीवुड से तमाम एक्टर और एक्ट्रेस पहुंचे। सभी ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना हर एक्टर का सपना होता है। ऐसे में अब जहां बॉलीवुड के स्टार्स इस इवेंट में देखने के लिए मिले वहीं, इस साल कमाल हो गया कि भोजपुरी स्टार भी पहुंचे। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। फ्रांस में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू पहुंचे। उन्होंने रेड कार्पेट पर पहुंचकर इतिहास रच दिया और सभी एक्टर्स खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे बड़े स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।

प्रदीप पांडे चिंटू ने कान्स में शामिल होने के बाद तस्वीरों को भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा,'रेड कार्पेट पर, 77वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कान्स। ये सिर्फ मैं नहीं, बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कान्स के रेड कारपेट कर खड़ा है। जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कारपेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौका मिला।'

Advertisement

इसके साथ ही चिंटू अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, 'आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे। इस ऐतिहासिक पल को में जिंदगी भर नहीं भूल सकता। मुझे यह महान अवसर देने के लिए फेस्टिवल महान कान को धन्यवाद। आप सभी को दिल से प्यार।' भोजपुरी स्टार की पोस्ट सामने आने के बाद लोग उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। चिंटू पांडे फ्रांस के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले पहले भोजपुरी स्टार बन गए हैं।

एक-दो नहीं, पांच बार मिल चुका बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

गौरतलब है कि प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी के चॉकलेटी बॉय और एक्शन हीरो कहलाते हैं। कान्स में जाने से पहले एक्टर भोजपुरी में इतिहास पहले ही रच चुके हैं। उन्हें एक दो नहीं बल्कि पांच बार बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है, जिसमें पवन सिंह, खेसारी, निरहुआ जैसे बड़े स्टार पीछे रहे। अब उन्होंने कान्स में पहुंचकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। बहरहाल, अदर चिंटू पांडे की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो इन दिनों 'अग्नि साक्षी' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में इसका पोस्टर और ट्रेलर भी जारी किया गया था। फिल्म के निर्माता राजकुमार आर पांडे हैं।

कौन हैं प्रदीप पांडे चिंटू?

वहीं, अगर प्रदीप पांडे चिंटू के बारे में बात की जाए तो उनके बारे में सभी को पता होगा कि वो भोजपुरी एक्टर हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि वो जाने-माने डायरेक्टर के बेटे हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। प्रदीप पांडे भोजपुरी के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार आर पांडे हैं। राजकुमार इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ कर चुके हैं। चिंटू को एक्टिंग के साथ-साथ गायिकी में भी महारथ हासिल है। वो कई गाने भी गा चुके हैं। इतना ही नहीं, वो भोजपुरी में आने वाले सिंगिंग रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वो रवि किशन और पवन सिंह की फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' में नजर आए थे।

Advertisement
Tags :
BhojpuriBhojpuri ActorBhojpuri AddaEntertainment News
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement